पटना : जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार की देशद्रोह मामले में गिरफ्तारी के मुद्दे पर एआईएसएफ और राजद के छात्र नेताओं की आज यहां भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय के बाहर झड़प हो गयी. शहर के पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि भाकपा की छात्र इकाई एआईएसएफ के एक समूह और लालू प्रसाद की पार्टी की युवा इकाई कन्हैया की गिरफ्तारी के विरोध में राज्य भाजपा कार्यालय पहुंची. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब विरोध किया तो झड़प होने लगी और दोनों तरफ से पथराव हुआ एक दूसरे पर पानी की बोतलें फेंकी गयी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने उनलोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.
कोतवाली थाने के एसएचओ रमेश कुमार सिंह ने बताया कि एआईएसएफ और राजद कार्यकर्ता बिना किसी पूर्व सूचना के भाजपा कार्यालय पहुंचे. भाजपा ने अपने कार्यालय से आयकर चौराहे तक एक मार्च निकालने की अनुमति मांगी थी लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं दी गयी और कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय में ही रोक दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालात काबू में है और आगे झड़प नहीं हो इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.