पटना/फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ-जानीपुर मार्ग के भुसौला दानापुर गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बुधवार की रात थाने के होमगार्ड सिपाही रामजतन महाराज (55) को रौंद दिया. इससे उसकी तत्काल मौत हो गयी.वह दीदारगंज पटना सिटी के मिर्जापुर रहने वाले हैं. इनके अलावा उन्हीं के गांव के रहनेवाले दूसरे सिपाही उमाशंकर शर्मा (40) गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो एक पेड़ से टकरा गयी जबकि थाने की जीप धक्का लगने के बाद गड्ढे में पलट गयी. स्कॉर्पियो कांग्रेस के संगठन सचिव अविनाश कुमार ड्राइव कर रहे थे. वह शराब के नशे में थे.
घटना के बाद वह भाग रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और जम कर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है. दरअसल फुलवारीशरीफ थाना को पीआइआर से सूचना मिली थी कि भौसला दानापुर गांव में मारपीट की सूचना मिली थी.इस पर थाने की मोबाइल नंबर एक पर तैनात एसआइ लालजीत सोरेन, सिपाही रामजतन महाराज, उमाशंकर शर्मा, शिव शंकर व चालक रमेश कुमार की टीम मारपीट की घटना की जांच करने भुसौला दानापुर गयी थी.
भुसौला दानापुर कब्रिस्तान के नजदीक पुलिस जीप खड़ा करके दरोगा लालजीत सोरेन और अन्य सिपाही मारपीट के सत्यापन में जुटे थे और सिपाही रामजतन महाराज पुलिस जीप के नजदीक खड़ा था. इस बीच जानीपुर की ओर से उजले रंग की तेज रफ्तार स्काॅर्पियो बीआर- 01पीसी/1352 ने खड़े सिपाही रामजतन महाराज को कुचलते हुए पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दी.
दुर्घटना में पुलिस जीप करीब बीस फुट दूर गड्ढे में जा गिरी. हादसे में स्काॅर्पियो पेड़ से जा टकरायी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में जोरदार आवाज सुनकर पास में ही मारपीट का सत्यापन कर रहे एसआइ लालजीत सोरेन दौड़ कर वहां पहुंचे. तब तक सिपाही की मौत हो चुकी थी. जबकि दूसरा सिपाही उमाशंकर घायल अवस्था था. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं ग्रामीणों की मदद से सिपाही के शव को सड़क पर रखा गया और भाग रहे स्कॉर्पियो चला रहे कांग्रेस के संगठन सचिव अविनाश कुमार को खदेड़ कर पकड़ लिया.
