पटना : बहुचर्चित सृष्टि जैनहत्याकांड मामले मेंआज पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तारीकी पुष्टि खुद सेंट्रल रेंज के डीआइजी शालीन ने की है.बतादें कि बीते दिनों इंदौर निवासी सृष्टिजैनकी पटना में उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जब वो ऑटो से स्टेशन जा रही थी.
घटना के बाद से ही पुलिसको मुख्य आरोपी रजनीश की सरगर्मी से तालाश थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई शुरू की थी. रजनीश और राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीमावर्ती इलाके समेत नेपाल की भी टोह ले रही थी. इंदौर की रहने वाली सृष्टि पटना रजनीश से मिलने पहुंची थी जिसके बाद हुई अनबन के दौरान सृष्टि की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. सृष्टि हत्याकांड मामले में पुलिस ने रजनीश व राहुल से जुड़े कई लोगों को हिरासत में लियाथा.

