पटना : बिहार विधानसभा चुनाव, 2015 के बाद बनी महागंठबंधन की सरकार का पहला जनता दरबार सोमवार को नौ घंटे तक चला. 1, अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित जनता दरबार में सुबह 10:30 बजे से मुख्यमंत्री ने फरियादियों की शिकायतें सुननी शुरू की और लगातार शाम 7:35 बजे तक शिकायतों को सुना. इसमें 218 महिलाओं समेत 1007 फरियादी पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से सभी की शिकायतें सुनीं और उनका निराकरण किया.
उन्होंने किसी को मुआवजा दिलाने की फरियाद पर अमल करने का आदेश दिया, तो अधिकारियों को पारिवारिक मामलों के निष्पादन का भी टास्क दिया. सीएम के साथ आधा दर्जन विभागों के अधिकारियों की पूरी टीम लगी थी. इससे अगस्त, 2015 में मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगा था. जनता दरबार में गोपालगंज से आये एक युवक ने कहा कि दो साल पहले पोल पर चढ़ने पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी और उसका एक हाथ कट गया.
लेकिन, अभी तक मुआवजा नहीं मिला. इस पर मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर के आइजी को फोन कर पीड़ित परिवार के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्देश दिया. जहानाबाद से आये एक विकलांग युवक ने जब सीएम को बताया कि वह बहुत सारे मेडल जीत चुका है और पीएचडी कर रहा है, तो सीएम ने संबंधित अधिकारियों को युवक के आवेदन पर कार्रवाई का आदेश दिया. दरभंगा से आयी एक महिला ने शिकायत की कि उसे तीन डिसमिल जमीन नहीं मिल पायी है. कच्ची दरगाह से आयी मुन्नी देवी ने किरायेदार पर मकान कब्जा का आरोप लगाया. सीएम ने केस करने की सलाह दी, तो वह चिल्लाने लगी. इस पर सीएम ने कहा कि यह महिला पब्लिसिटी के लिए यहां आयी है.
मसौढ़ी की नेहा कुमार ने सीएम से फरियाद की कि गृह विभाग में कार्यरत उसके पिता घर का खर्च नहीं देते. सीएम ने गृह सचिव आमीर सुबहानी से कार्रवाई कररने का निर्देश दिया. गृह सचिव ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद का मामला है. उन्होंने कोर्ट में इसे ले जाने की सलाह दी. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के कारण अगस्त के बाद से जनता का दरबार स्थगित था.
आज यूपी के लटिया जायेंगे सीएम, शाम में दिल्ली पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार काे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित लटिया अशोक स्तंभ परिसर जायेंगे. वहां सम्राट अशोक क्लब की ओर से आयोजित होनेवाले लटिया महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में ‘सम्राट अशोक की शासन नीति और वर्तमान भारत का संविधान’ विषय पर सीएम का संबोधन होगा.
वाराणसी में छह मार्च को पटेल नवनिर्माण सेना की ओर से आयोजित किसान महापंचायत के पहले लटिया महोत्सव में बिहार विधानसभा के चुनाव में महागंठबंधन की भारी जीत के लिए मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया जायेगा. सम्राट अशोक क्लब के अध्यक्ष डाॅ सच्चिदानंद मौर्य ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से लटिया में सम्राट अशोक को आदर्श मान कर हम सभा करते रहे हैं. लटिया में सम्राट अशोक का स्तंभ है.
लटिया महोत्सव में भाग लेने के लिए जदयू सांसद आरसीपी सिंह सोमवार को वहां पहुंचे. मुख्यमंत्री मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के बाद दिन के 12 बजे हेलीकॉप्टर से लटिया पहुंचेंगे. समारोह में शामिल होने के बाद देर शाम पटना लौटने पर दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली में जदयू अध्यक्ष शरद यादव के साथ पार्टी के चुनाव चिह्न और अन्य पश्चिम बंगाल, असम और यूपी के विधानसभा चुनाओं में भाजपा के खिलाफ गंठबंधन के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे.

