18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MLA सरफराज को जीआरपी थाने में उपस्थित होने का निर्देश, लालू बोले- कार्रवाई करे JDU

पटना : डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी (12423) एक्सप्रेस की ए-4 बोगी मेंमहिलायात्रीके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार, छेड़खानी, धक्कामुक्की करने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम के खिलाफ पार्टी की ओर से कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, ट्रेन में महिला से दुर्व्यवहार […]

पटना : डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी (12423) एक्सप्रेस की ए-4 बोगी मेंमहिलायात्रीके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार, छेड़खानी, धक्कामुक्की करने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जोकीहाट के जदयू विधायक सरफराज आलम के खिलाफ पार्टी की ओर से कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, ट्रेन में महिला से दुर्व्यवहार करने की घटना को लेकर पटना रेलवे पुलिस नेविधायक सरफराज आलम को समन जारी किया है.

राजदसुप्रीमाेने कहा कि जदयूविधायक सरफराज ने गलत किया है. इस मामले में सबूतों के आधार पर उनकेखिलाफ जदयूकीओर से कार्रवाईकीजानी चाहिए.लालू प्रसाद ने कहा कि छेड़छाड़ करने वाले को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उधर, इस मामले पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि ऐसे आचरण वाले विधायकों पर पार्टी कार्रवाई करेगी.

विधायक को जीआरपी थाने में उपस्थित होने का निर्देश
गोवाहाटी से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली निवासी महिला के साथ छेड़खानी व अभद्रता की घटना को कटिहार के जोकीहाट विधायक सरफराज आलम ने अंजाम दिया था. पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है और उन पर कानूनी कार्रवाई करते हुए एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से नोटिस भेजा गया है. नोटिस के माध्यम से उन्हें शनिवार की शाम पांच बजे तक पटना जंकशन जीआरपी में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

विधायक कटिहार से पटना आने के लिए ट्रेन में हुए थे सवार
राजधानी एक्सप्रेस के ट्रेन सुपरिटेंडेंट साहब सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सरफराज आलम बर्थ नंबर तीन पर थे और उनसे जब टिकट मांगा गया तो उन्होंने टिकट नहीं दिया था. ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने महिला व उसके पति के साथ विधायक द्वारा की गयी अभद्रता की भी पुष्टि की है. इस संबंध में ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने भी लिखित शिकायत की थी. इसके अलावा कटिहार व पटना जंकशन पर विधायक के वीडियो फुटेज भी मिले है, जिससे यह पुष्टि हुई है कि विधायक कटिहार से पटना आने के लिए ट्रेन में सवार हुए थे. कटिहार जंकशन व पटना जंकशन दोनों ही जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज में उनकी तसवीर सामने आयी है. महिला के बयान के बाद पटना जंकशन जीआरपी में 341, 323,290,504,354 ए तथा 34 आईपीसी के तहत 18 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel