22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के गांवों की बहुत जल्द बदल जाएगी तस्वीर, इस दिन से 704 नए पुलों का काम हो जाएगा शुरू

Bihar News: मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत बिहार में 10 सितंबर से 704 नए पुलों का निर्माण शुरू होगा. सरकार ने संवेदकों को साफ चेतावनी दी है कि काम में लापरवाही हुई तो जमानत राशि जब्त होगी और एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.

Bihar News: बिहार सरकार ने ग्रामीण संपर्क को मजबूत बनाने के लिए बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्यभर में 704 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा. इस पर कुल 3,688 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार का दावा है कि इस परियोजना से हजारों गांवों को बेहतर और सुरक्षित सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी.

संवेदकों को सख्त निर्देश

ग्रामीण कार्य विभाग ने साफ किया है कि सभी ठेकेदारों को 10 सितंबर से हर हाल में काम शुरू करना होगा. जो भी संवेदक देरी करेंगे, उनकी जमानत राशि जब्त कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा. सरकार चाहती है कि समय पर काम पूरा हो और ग्रामीणों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें.

बाढ़ और जर्जर पुलों की समस्या का समाधान

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन क्षेत्रों में स्थायी पुल उपलब्ध कराना है, जहां बारिश, बाढ़ या पुराने पुलों की वजह से आवागमन रुक जाता है. नए पुल न केवल जर्जर संरचनाओं की जगह बनाए जाएंगे, बल्कि ऐसे मार्गों को भी जोड़ा जाएगा जहां आज तक मिसिंग ब्रिज की वजह से सड़कें अधूरी रह गई थीं. साथ ही, अधूरे पड़े एप्रोच रोड को भी पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की बाधा न हो.

जिलों में सबसे अधिक पुल पूर्वी चंपारण में

इस परियोजना के तहत सबसे ज्यादा 56 पुल पूर्वी चंपारण में बनाए जाएंगे. इसके अलावा दरभंगा में 38, गया, सिवान और सीतामढ़ी में 30-30, सारण और वैशाली में 28-28, भागलपुर और गोपालगंज में 27-27, रोहतास और शेखपुरा में 26-26, नालंदा में 24, बेगूसराय में 20 और पटना में 18 पुल बनेंगे.

Also Read: पटना के फतुहा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 70 मजदूर

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel