19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 12 साल में बढ़ गये 687 वर्ग किमी वन क्षेत्र

राज्य में 12 साल में बढ़ गये 687 वर्ग किमी वन क्षेत्र

आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में हुआ खुलासा संवाददाता, पटना राज्य में वर्ष 2011 से 2023 तक करीब 12 साल में वनाच्छादन में 687 वर्ग किमी की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2011 में यह 9214 वर्ग किमी था और 2023 में बढ़कर 9903 वर्ग किमी हो गया. वर्ष 2011 और 2023 के बीच खुले वन 527 वर्ग किमी और उसके बाद अति सघन वनों में 156 वर्ग किमी की बढ़ोतरी हुई है. इसमें आधा से अधिक हिस्सा खुले वनों का है. वहीं मध्यम सघन वनों का हिस्सा करीब 44 फीसदी है. इसके साथ ही वर्ष 2023 में कार्बन स्टॉक 58,451 हजार टन होने का अनुमान है. वर्ष 2021 से 2023 के बीच कार्बन स्टॉक में 1570 हजार टन की बढ़ोतरी हुई है. यह जानकारी विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन पेश आर्थिक सर्वेक्षण के माध्यम से सामने आई. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2023-24 में गज परियोजना सहित केंद्र प्रायोजित परियोजना समेकित वन्यजीव पर्यावास विकास के तहत 1428 कराेड़ रुपये खर्च किये गये. इसमें 626 करोड़ रुपये राज्यांश शामिल है. इसके अलावा राज्य सरकार ने जैव-विविधता और वन्यजीव संरक्षण के लिए राज्य योजना से 716 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इसके अलावा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राज्य के 23 जिलों में स्थापित 35 वायु गुणवत्ता अनुश्रवण केंद्रों से लगातार अनुश्रवण कर रहा है. राज्य में 968 नहरें, 4819 नलकूप, 464 आहर, पइन, चेकडैम सहित तालाब और 26 जलाशय मौजूद हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार ने बाढ़ और चक्रवात के प्रबंधन के लिए 2021-22 से 2023-24 तक की अवधि में करीब 4237.33 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें