प्राक्कलन समिति के सभापति के चालक को पीटा, बाद में नशेड़ी भी पिटाये- गाड़ी पार्क करने को लेकर बढ़ी बात – बोरिंग रोड चौराहे के जीभी मॉल की घटना संवाददाता, पटना श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे पर जीभी मॉल परिसर में बिहार विधानसभा के सभापति श्रीनारायण यादव के चालक मनोहर को शराब के नशे में धुत्त तीन युवकाें ने जमकर पिटाई कर दी. चालक की पिटाई होते ही वहां मॉल घुमने आये लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. बाद ने चालक को पीटता देख काफी संख्या में लोग जुट गये और फिर तीनों युवकों की पिटाई शुरू कर दी. दो युवक तो किसी प्रकार वहां से भाग निकलने में सफल रहे. लेकिन एक पकड़ा गया. इधर मारपीट की सूचना मिलने पर बोरिंग रोड चौराहा पर ड्यूटी कर रहे बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन पहुंचे और मारपीट कर रहे युवक को हिरासत में लिया. इसके बाद श्रीकृष्णापुरी पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अपने साथ थाना ले गयी. पुलिस ने नशे में घुत्त युवक की कार को भी जब्त कर लिया है.कार पार्किंग को लेकर बढ़ी बात श्रीनारायण यादव का नाती उनकी लाल बत्ती कार से किसी काम से जीभी मॉल में आया था. श्री यादव के बेटा जीभी मॉल के मालिक है. नाती अपने मामा से मिलने के लिए अंदर चला गया और बाहर चालक मनोहर ने गाड़ी पार्क करना चाहा. लेकिन उस जगह पर एक उजले रंग की मारूति कार लगी थी. मनोहर ने चालक से आग्रह किया कि वे गाड़ी को हटा लें और दूसरे जगह पार्क कर दें. इस पर वह युवक काफी उग्र हो गया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा. मनोहर ने मना किया तो फिर तीन की संख्या में रहे युवकों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच मॉल में काफी लोग जुट गये और लाठी-डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर तीनों को पीटा.
प्राक्कलन समिति के सभापति के चालक को पीटा, बाद में नशेड़ी भी पिटाये
प्राक्कलन समिति के सभापति के चालक को पीटा, बाद में नशेड़ी भी पिटाये- गाड़ी पार्क करने को लेकर बढ़ी बात – बोरिंग रोड चौराहे के जीभी मॉल की घटना संवाददाता, पटना श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे पर जीभी मॉल परिसर में बिहार विधानसभा के सभापति श्रीनारायण यादव के चालक मनोहर को शराब के नशे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement