पटना : बाढ़ से अपहृत छात्राको आज पुलिसने बरामद कर लिया है. पटना पुलिस ने छात्रा को मुजफ्फरपुर से बरामद किया है. इस मामले में नामजद आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने छात्रा के बरामद होने की पुष्टि की है. गौर हो कि बाढ़ थाने के चर्च रोड में सोमवार की सुबह 12 वर्षीया 8वीं की नाबालिग छात्राका अपहरण कर लिया गया था.
छात्रा को उसकी मां के सामने ही अपराधियों ने स्कूल गेट के पास मुंह दाब कर उठा लिया था और बाइक पर बैठा कर ले भाग निकले थे. पुलिस छात्रा की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर मुख्य आरोपित नीतीश कुमार, उसके पिता चंद्रशेखर यादव, उसकी मां व दो अज्ञात लोगों को नामजद किया था.

