24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्षीया मासूम बच्ची से किया रेप, आराेपित 7वीं का छात्र

पटना : नार्थ एसकेपुरी में बुधवार की दोपहर एक लॉज के कमरे में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप किया गया. इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गयी और उसके चीखने पर आसपास के लोग कमरे में पहुंच गये.आरोपित कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला, उसे तत्काल दबोच लिया गया और बच्ची को अस्पताल […]

पटना : नार्थ एसकेपुरी में बुधवार की दोपहर एक लॉज के कमरे में तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ रेप किया गया. इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गयी और उसके चीखने पर आसपास के लोग कमरे में पहुंच गये.आरोपित कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला, उसे तत्काल दबोच लिया गया और बच्ची को अस्पताल भेजा गया. चौंकाने वाली बात यह है कि आराेपित कन्हैया (15) सातवीं का छात्र है. पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है. उस पर पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी. मामले का स्पीडी ट्रायल भी कराया जायेगा.
नहीं गया था स्कूल
जानकारी नार्थ एसकेपुरी में एक लॉज है. इसमें करीब आधा दर्जन परिवार रहता है. ये लाेग शहर में फेरी लगाकर चना व अन्य सामान बेचते हैं. इसी लॉज में सोनपुर का शिव कुमार भी रहता है. उसका बेटा कन्हैया सातवीं क्लास में पढ़ता है.बुधवार को उसे स्कूल जाना था, लेकिन वह नहीं गया. लॉज के कमरे में बैठकर टीवी देख रहा था. वहां रहने वाले सभी पुरुष फेरी लगाने निकले थे, सिर्फ महिलाएं एवं बच्चे ही थे. इस बीच, कन्हैया ने पड़ोस में खेल रही तीन साल की एक मासूम बच्ची को टीवी दिखाने के बहाने कमरे में लेकर चला गया. इसके बाद उसने कमरा बंद कर टीवी का साउंड बढ़ा दिया और बच्ची के साथ रेप किया.
इस दौरान बच्ची की हालत बिगड़ गयी, वह चीखने लगी. कमरे के बाहर आवाज पहुंची, जिस पर पड़ोस की महिलाएं व आसपास के लोग वहां पहुंच गये. कमरे का दृश्य देखकर सभी दंग रह गये. कन्हैया आपत्तिजनक हालत में था. लोगों ने उसके साथ ही उसके पिता और बड़े भाई को भी पकड़ा लिया.
रोने लगे बच्ची के घरवाले
बच्ची के घरवालों ने तत्काल एसएसपी मनु महाराज काे जानकारी दी और रोने लगे. एसकेपुरी पुलिस को मौके पर भेजा गया.पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भरती कराया और आरोपित समेत तीनों को थाने लायी. आरोपित कन्हैया ने कबूल कर लिया़, फिर उसके घरवालों को छोड़ दिया गया. रेप और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें