17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी से बेरोजगारी नहीं होगी, उसी दुकान में बेंचे दूध : नीतीश

पटना / नयी दिल्ली : शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली में कहा कि बिहार में शराब के दुकान बंद होने पर बेरोजगार होने वाले लोगों को सुधा डेयरी की दूध की दुकानें आवंटित की जायेगी. शराब बंदी के चलते रोजगार की कमी नहीं होने दी जायेगी. प्रस्तावित शराब बंदी के […]

पटना / नयी दिल्ली : शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली में कहा कि बिहार में शराब के दुकान बंद होने पर बेरोजगार होने वाले लोगों को सुधा डेयरी की दूध की दुकानें आवंटित की जायेगी. शराब बंदी के चलते रोजगार की कमी नहीं होने दी जायेगी. प्रस्तावित शराब बंदी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार रोजगार बढ़ाने के उपाय के तौर पर कई विकल्पों पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार एक अप्रैल, 2016 से काफी प्रभावी ढंग से शराब बंदी लागू करेगी. राज्य की गरीब महिलाएं शराब पीने वालों की बढ़ती संख्या से प्रभावित हो रही थी और उनकी लोकप्रिय मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने शराब बंद करने का निर्णय लिया है.

नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शरद यादव के राजनीतिक, सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन पर आधारित कॉफी टेबल बुक ‘शरद यादव : संघर्ष के सेनानी’ के विमोचन के बाद पत्रकारों के बात कर रहे थे. शरद यादव के 7, तुगलक रोड स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी पुस्तक का लोकार्पण उप राष्ट्रपति मो. हामिद अंसारी ने किया. इस पुस्तक का प्रकाशन नयी दिल्ली के मानक पब्लिकेशंस ने किया है.

पुस्तक विमोचन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, सांसद हुकमदेव नारायण यादव, के. सी. त्यागी, सीपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम येचुरी, सीपीआइ के डी. राजा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सपा के सचिव राम गोपाल, एनसीपी के देवी प्रसाद त्रिपाठी समेत अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें