22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

66वीं BPSC मेंस का रिजल्ट अक्टूबर में, जानिए इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट से जुड़ी जरुरी जानकारी

बिहार लोकसेवा आयोग की 66वीं संयुक्‍त मुख्‍य परीक्षा (BPSC 66th Combined Mains Exam) का रिजल्ट का लंबा इंतजार नहीं करना होगा. 66वीं बीपीएससी मेंस का रिजल्ट (BPSC 66th Result) इस साल अक्टूबर में निकलेगा और साल के अंत तक इंटरव्यू के साथ-साथ इसका अंतिम रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जायेगा.

बिहार लोकसेवा आयोग की 66वीं संयुक्‍त मुख्‍य परीक्षा (BPSC 66th Combined Mains Exam) संपन्न हो चुकी है. अभ्यर्थियों को रिजल्ट का लंबा इंतजार नहीं करना होगा. 66वीं बीपीएससी मेंस का रिजल्ट (BPSC 66th Result) इस साल अक्टूबर में निकलेगा और साल के अंत तक इंटरव्यू के साथ-साथ इसका अंतिम रिजल्ट भी प्रकाशित कर दिया जायेगा.

66वीं बीपीएससी में 691 सीट

66वीं बीपीएससी में रिक्तियों की संख्या 691 है. मुख्य परीक्षा में इसके 2.5 गुने से कुछ अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट (BPSC Mains Result 2021) निकलेगा. इस प्रकार लगभग 1800 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के आधार पर इंटरव्यू के लिए चयन होगा.

7800 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल हुए

बता दें कि 66वीं बीपीएससी संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 29 से 31 जुलाई के बीच पटना के नौ केंद्रों पर आयोजित की गयी. जबकि 66वीं पीटी परीक्षा में 8675 अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिन्होंने 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था. लेकिन, इनमें से 90% अर्थात लगभग 7800 अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 1800 मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किये जायेंगे.

Also Read: UPSC की परीक्षा में बिहार का बजा डंका, टॉप-3 में लक्ष्मी नारायण ने बनायी जगह
नवंबर में होगा इंटरव्यू:

66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का नवंबर में साक्षात्कार (BPSC Interview ) लिये जाने की संभावना है. दिसंबर में इसका अंतिम परिणाम(BPSC Result 2021) प्रकाशित होगा और रिक्तियों के अनुरूप 691 अभ्यर्थियों का विभिन्न सेवाओं के लिए चयन होगा.

साल के अंत तक अंतिम रिजल्ट

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 66वीं बीपीएससी मेन का रिजल्ट अक्तूबर के अंत तक और साक्षात्कार के बाद साल के अंत तक इसका अंतिम रिजल्ट भी हमलोग दे देने का प्रयास करेंगे.

कोरोना के कारण टली थी परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी ने इस परीक्षा की तिथि पहले पांच जून को निर्धारित की थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से मेंस परीक्षा को टाल दिया गया था. जब कोरोना की लहर शांत हुई तो यह परीक्षा आयोजित किया गया. इस परीक्षा में कोरोना के एहतियातों को ध्‍यान में रखते हुए सारी गाइडलाइन्स का पालन कराया गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel