संशोधित फाइल—नेपाली नगर में विवादित प्लॉट पर तड़तड़ायी गोलियां, एक की हत्या, दो जख्मी- नेपाली नगर में भूमाफिया नीरज सिंह के लोगों ने किसलय सिंह की पार्टी पर की फायरिंग- फोन पर धमकी भरी बात होने के बाद चार कठ्ठे के विवादित प्लाॅट पहुंचे थे दोनों पक्ष – हथियार लैस लोगों ने की गोली बारी, लहराया असलहा, पुलिस कर रही तलाश – मृतक जयकांत देव और जख्मी किसलय, मंजित भी अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं – दानापुर में 2005 में हुए चर्चित गोलू अपहरण कांड में हैं चार्जशीटेड फोटो भी है. संवाददाता, पटना राजीव नगर के नेपालीनगर में मंगलवार की शाम चार कठ्ठे की विवादित भूमि को लेकर जमकर फायरिंग हुई. इस दौरान सिर में गोली लगने से जयकांत देव उर्फ देवराज (40) की मौत हो गयी है जबकि उनके दो साथी किसलय सिंह (35) और मंजित (25 ) बुरी तरह जख्मी हैं. दोनों के पेट और सीने में गोली लगी है. उन्हें पारस अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना स्थल से नाइन एमएम के नौ खोखे बरामद हुए हुए हैं. पुलिस ने घायलों का बयान लिया है. इसमें भूमाफिया नीरज सिंह (28) और उनके लोगों का नाम आया है. घटना की सूचना पाकर एसएसपी मनु महाराज और डीएसपी लाॅ एंड ऑर्डर डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंचे थे. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दरअसल नीरज सिंह और किसलय सिंह दोनों भोजपुर जिले के एकौना गांव के रहने वाले हैं. नीरज यहां के विवादित चेहरा सत्यनारायण सिंह का बेटा है. पटना में बाबा चौक पटेलनगर में भी उनका आवास है. यहीं पर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. नेपाली नगर में नीरज की धमक है. कई विवादित भूमि में नाम आने के बाद पुलिस की नजर में नीरज की पहचान भू माफिया की है. पिछले कुछ माह से नीरज का किसलय सिंह से विवाद हो गया था. इस विवाद के पीछे नेपाली नगर में चार कठ्ठे की विवादित भूमि (हाउसिंग बोर्ड की जमीन) है. दोनों उस भूमि पर दावा कर रहे हैं. यहां अब दोनों पक्ष बाउंड्री चलाने की तैयारी में था. पुलिस के मुताबिक भूमि के दावे को लेकर मंगलवार की शाम नीरज और किसलय सिंह में फोन पर बात हुई. इस दौरान बात बढ़ गयी. एक दूसरे को देख लेने की बात हुई. इसके बाद दोनों पक्ष औकात नापने नेपाली नगर हथियार लैस हो कर पहुंच गये. दोनों पक्षों से कुल करीब एक दर्जन गाड़ियां पहुंची थी. गाड़ी से उतरते ही दोनों में बहस हुआ और फिर मारपीट, हाथापाई शुरु हो गयी. किसलय पक्ष का अरोप है कि नीरज के लोगों ने फायरिंग शुरु कर दी.इस दौरान किसलय, मंजित और जयकांत देव उर्फ देवराज को दौड़ाकर गोली मार दी गयी. तीनों जमीन पर ही गिर गये. इसके बाद पुलिस का सूचना दी गयी. तीनों को पारस अस्पताल में भरती कराया गया जहां रात के आठ बजे जयकांत उर्फ देवराज निवासी रामनगरी की मौत हो गयी. अन्य दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने घायलों के बयान पर नीरज समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. डीएसपी का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चर्चित गोलू अपहरण कांड के आरोपित हैं मृतक व जख्मी नेपाली नगर में भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग में मारे गये जयकांत देव और जख्मी मंजित तथा किसलय भी अापराधिक पृष्ठभूमि के हैं. दानापुर में वर्ष 2005 में गोलू अपहराण कांड हुआ था जिसमें तीनों आरोपित हैं. इनके खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसक अलावा अन्य मामलों में नाम आ चुका है.
संशोधित फाइल—नेपाली नगर में विवादित प्लॉट पर तड़तड़ायी गोलियां, एक की हत्या, दो जख्मी
संशोधित फाइल—नेपाली नगर में विवादित प्लॉट पर तड़तड़ायी गोलियां, एक की हत्या, दो जख्मी- नेपाली नगर में भूमाफिया नीरज सिंह के लोगों ने किसलय सिंह की पार्टी पर की फायरिंग- फोन पर धमकी भरी बात होने के बाद चार कठ्ठे के विवादित प्लाॅट पहुंचे थे दोनों पक्ष – हथियार लैस लोगों ने की गोली बारी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement