पिछला पंचायत के पतलवा के पास चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, बाइक की डिक्की भी तोड़ी
किशनगंज. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछला पंचायत के पतलवा के पास बिहार-बंगाल सीमा पर सोमवार की देर शाम बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दो फाइनेंस कर्मियों से हथियार के बल पर दो लाख 87 हजार 500 रुपये छीन लिए. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. पीड़ित फाइनेंस कर्मी अनिल कुमार के आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.शाम को कलेक्शन कर लौट रहे थे कर्मी
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, अनिल कुमार व सुशांत कुमार बालूगंज ब्रांच कटिहार में कार्यरत हैं. सोमवार को दोनों कर्मी सदर थाना क्षेत्र के पिछला पंचायत में रुपया कलेक्शन करने पहुंचे थे. दिन भर विभिन्न जगहों से राशि इकट्ठा करने के बाद शाम को जब वे कलेक्शन का रुपया लेकर वापस ब्रांच की ओर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पतलवा के समीप दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.हथियार दिखाकर छीना बैग व तोड़ी डिक्की
बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों का रास्ता रोका व रुपये से भरे बैग छीन लिए. अनिल कुमार के बैग में एक लाख 76 हजार रुपये व मोबाइल था, जबकि सुशांत कुमार के बैग में 1 लाख 11 हजार 500 रुपये और चार्जर जैसे सामान थे. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बाइक की डिक्की का लॉक भी तोड़ दिया ताकि अन्य कीमती सामान तलाशा जा सके. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गयी है. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि फाइनेंस कर्मियों से लूट की घटना संज्ञान में आई है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

