पटना : राजधानी के एक डॉक्टर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामलेमेंपुलिस को बड़ी कामयाबीमिलीहै.पुलिस ने इस मामलेमें मुख्य आरोपी भीषण सिंह को आज सारण जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि करतेहुए बताया कि पटना पुलिस की विशेष टीम ने सारण सेमुख्यआरोपी भीषण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
मालूम हो कि राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार में केयर हॉस्पिटल के सर्जन डाॅ सुनील कुमार को स्पीड पोस्ट से दो करोड़ की धमकी भरा पत्र भेजा गया था. पत्र के साथ धमकी देने वाले ने अपना फोटो भी लगा रखा था. पत्र मिलने के बाद डॉक्टर ने इसकी सूचना अगमकुआं थाना व आइएमए को दी थी. इसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की थी.