संवाददाता, पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 में करीब 65,975 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा से वंचित रह सकते हैं. इन स्टूडेंट्स के हस्ताक्षरित घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड नहीं हुए हैं. समिति ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स के हस्ताक्षरित घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में अभिभावक का हस्ताक्षर अनिवार्य है. हस्ताक्षर युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड करना है. 10वीं के 3,248 विद्यालयों से जुड़े 39,143 स्टूडेंट्स व 12वीं में 2,401 प्लस टू विद्यालय से जुड़े 26,832 स्टूडेंट्स के घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड नहीं किये गये हैं. 10वीं व 12वीं मिला कर 65,975 स्टूडेंट्स का अब तक घोषणा पत्र युक्त डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड नहीं हुआ है. ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह जायेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालयों की होगी. समिति ने एक अंतिम अवसर देते हुए विद्यालयों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित छात्रों के हस्ताक्षरित डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को पोर्टल पर 14 सितंबर तक अपलोड कर दें. 10वीं के लिए वेबसाइट: secondary.biharboardonline.com व 12वीं के लिए वेबसाइट: seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपलोड करना होगा. समिति ने कहा है कि अगर किसी कारणवश यह कार्य निर्धारित समय तक पूरा नहीं हुआ, तो ऐसे स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जायेगा. इसके बाद वे वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल नहीं हो पायेंगे. समिति ने बोर्ड ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से भी कहा है कि वे अपने-अपने जिले के ऐसे सभी विद्यालयों की गहन निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि समय सीमा में कार्ड अपलोड हो जाएं.इन जिलों में सबसे ज्यादा छात्र
10वीं में गया (3,941), मुजफ्फरपुर (2,547), सीवान (2,045), पटना (1,269) व 12वीं में मुजफ्फरपुर (2,839), गोपालगंज (1,046), दरभंगा (1,229), पटना (1,180) से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स का हस्ताक्षर युक्त घोषणा पत्र अपलोड नहीं हुआ है. बिहार बोर्ड ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों के विद्यालय से इसकी पुष्टि करें कि उनका हस्ताक्षरित डमी पंजीयन कार्ड पोर्टल पर अपलोड किया गया है या नहीं. बोर्ड ने इससे पहले पांच से 25 जुलाई, 26 जुलाई से नौ अगस्त, 10 अगस्त से 19 अगस्त और छात्रहित में 23 अगस्त से आठ सितंबर तक का समय बोर्ड ने दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

