फिर से शुरू होगा ऑनलाइन कंप्लेन, वाट्सएप सेल भी करेगा काम – अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता : मनु महाराज संवाददाता, पटना पटना का एसएसपी फिर से मनु महाराज को बनाये जाने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा से अपराध नियंत्रण ही प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी शहर में रात्रि गश्ती की काफी अहमियत होती है और इसके लिए विशेष तौर पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आमतौर पर चोरी व छिनतई की घटनाएं रात्रि में अधिक होती हैं. उनसे ऑनलाइन कंप्लेन के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि वे फिर से पटना जिला में ऑनलाइन शिकायत की व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे. इसकी शुरुआत बहुत पहले ही कर दी गयी थी. उन्हाेंने कहा कि पटना पुलिस का वाट्सएप सेल भी काम करेगा और लोग इस पर अपनी समस्या रख सकते हैं. उनकी समस्या के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मनु महाराज ने कहा कि इसके साथ ही जमानत पर छूटे तमाम अपराधियों का सत्यापन कराया जायेगा और उनके संबंध में पूरी जानकारी थानों में रहेगी. विदित हो कि ऑनलाइन कंप्लेन की व्यवस्था की शुरुआत एसएसपी मनु महाराज ने ही की थी और पटना पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका ऑप्शन भी दिया गया था. जब तक एसएसपी यहां थे, यह व्यवस्था चलती रही और फिर उनके स्थानांतरण के बाद यह व्यवस्था लगभग खत्म ही हो गयी.
लेटेस्ट वीडियो
फिर से शुरू होगा ऑनलाइन कंप्लेन, वाट्सएप सेल भी करेगा काम
फिर से शुरू होगा ऑनलाइन कंप्लेन, वाट्सएप सेल भी करेगा काम – अपराध नियंत्रण होगी प्राथमिकता : मनु महाराज संवाददाता, पटना पटना का एसएसपी फिर से मनु महाराज को बनाये जाने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा से अपराध नियंत्रण ही प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी शहर में रात्रि गश्ती की […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
