7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरक्षण पर भागवत के बयान में कुछ गलत नहीं, लेकिन असमय दिया गया : मांझी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव और नीतीश कुमार के महागंठबंधन को मिली जबरदस्‍त जीत से जहां एक ओर पूरे प्रदेश में फटाके छोड़े जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए की करारी हार से भाजपा खेमे में सन्‍नाटा पसरा हुआ है और हार के लिए जिम्‍मेदार कौन की समीक्षा हो रही है. […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव और नीतीश कुमार के महागंठबंधन को मिली जबरदस्‍त जीत से जहां एक ओर पूरे प्रदेश में फटाके छोड़े जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए की करारी हार से भाजपा खेमे में सन्‍नाटा पसरा हुआ है और हार के लिए जिम्‍मेदार कौन की समीक्षा हो रही है.

इधर बिहार में भाजपा के सहयोगी दल ‘हम’ के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने विस चुनाव में करारी हार के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के बयान को कहीं न कहीं जिमेदार मान रहे हैं.

संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा, बिहार में एनडीए की हार के लिए असमय दिये गये बयान काफी अहम रहे. मांझी ने कहा, मोहन भागवत का आरक्षण पर दिया गया बयान कुछ गलत नहीं है, लेकिन चुनाव के दौरान इसे नहीं दिया जाना चाहिए था. उन्‍होंने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह के बयान को भी हार के लिए जिमेदार बताया. उन्‍होंने कहा, शाह का पाकिस्‍तान वाला बयान भी गलत समय पर दिया गया. इससे भी हमें काफी नुकसान हुआ. गौरतलब हो कि चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा था कि अगर बिहार में एनडीए की हार होती है तो सबसे ज्‍यादा पटाखे पाकिस्‍तान में फटेंगे.

मांझी ने कहा, लालू और नीतीश को बिना मुद्दे को मुद्दा बनाने में महारत हासिल है. मोहन भागवत के बयान और अमित शाह के बयान को उन्‍होंने बिहार की जनता के पास सही समय पर पहुंचाया और इसका खामियाजा एनडीए को उठाना पड़ा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel