Advertisement
मतगणना की तैयारी पूरी, 10 बजे से मिलने लगेगा परिणाम
पटना : चुनाव का महापर्व संपन्न होने के साथ ही चुनाव आयोग ने जिलों मुख्यालयों में मतगणना की तैयारी भी पूरी कर ली है. चुनाव परिणाम 10 बजे से मिला शुरू हो जायेगा.यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने दी. उन्होंने कहा कि राउंड वार चुनाव परिणाम देने के लिए इ […]
पटना : चुनाव का महापर्व संपन्न होने के साथ ही चुनाव आयोग ने जिलों मुख्यालयों में मतगणना की तैयारी भी पूरी कर ली है. चुनाव परिणाम 10 बजे से मिला शुरू हो जायेगा.यह जानकारी पत्रकार सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने दी. उन्होंने कहा कि राउंड वार चुनाव परिणाम देने के लिए इ काउंटिंग का इंतजाम किया गया. हर राउंड की मतगणन की जानकारी दिया जायेगा. श्री नायक ने कहा कि 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी और 8.30 बजे से इवीएम से गिनती होगी. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मतगणना पर नजर रखने के लिए 243 आब्जर्बर तैनात किये गये हैं.
सहरसा में दो मतगणना केंद्र और अन्य जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए 70 कंपनी सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किय गया है. मतगणनाकर्मी का भी रेंडेमाइजेशन कर ड्यूटी लागने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया है.
उन्होंने कहा कि इस बार अब तक का सबसे अधिक पोस्टल बैलेट जारी किया गया. कुल 175425 पोस्टल बैलेट जारी होने और 132472 पोस्टल बैलेट से मतदान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पहले इसकी गिनती होगी.
आयोग से मिली रालोसपा : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्य निर्वाचन प्दाधिकारी से मिलकर सभी बूथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती का आग्रह किया.
रालोसपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिये ज्ञापन में आरोप लगाया है कि आरा में लावारिस हालत में मिले इवीएम की घटना तथा 2010 एवं 2015 में बूथों पर राजद समर्थकों हंगामा को देखते हुए आशंका जाहिर की है. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव मनोज लाल दास मनु, महासचिव सुरेंद्र गोप, पार्टी नेता महेंद्र प्रताप, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अजय सिंह गुड्डू तथा पंकज सिंह शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement