पटना : भाजपा के नेता और जदयू के पूर्व संगठन मंत्री डा उदय शंकर प्रजापति ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार विधानसभा के इस चुनाव में अति पिछड़ी जातियों के मतदाताओं ने लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को नकार दिया है. पूरे राज्य के अति पिछड़ी जाति के वोटरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था प्रकट की है और उनके नेतृत्व को स्वीकार किया है.
चार चरणों के चुनाव प्रचार से लौटने के बाद डा प्रजापति ने कहा कि अति पिछड़ी जाति के मतदाताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास के नारे को मूल मंत्र के रूप में लिया है. पांचवे चरण के मतदान को लेकर कोसी और मिथिलांचल के इलाके में अति पिछड़ी जाति के वोटरों में भाजपा और एनडीए के प्रति खासा उत्साह है.
