खुशखबरी… आज से बिहार म्यूजियम में ही खरीदें टिकटबिहार म्यूजियम घूमने आनेवाले लोगों को शनिवार तक पटना म्यूजियम से टिकट खरीदना पड़ता था. आये दिन लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. पहले तो पटना म्यूजियम से टिकट खरीदना, उसके बाद बिहार म्यूजियम में इंट्री करना. इतने मशक्कत के बाद लोग म्यूजियम घूमने से पहले ही थक जाया करते थे. अब यह मशक्कत खत्म हो गयी है. दरअसल कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने बिहार म्यूजियम में ही टिकट काउंटर खोलने का निर्णय लिया है. मेन गेट पर बने टिकट काउंटर को दुरुस्त करवाया गया है. वहां पहली टिकट 10.30 बजे से मिलेगी. छुट्टियों के कारण लिया निर्णयबिहार म्यूजियम में ही टिकट काउंटर खोलने का निर्णय शुक्रवार को विभाग के मिटिंग के दौरान लिया गया. इस बारे में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि काफी समय से बातें चल रही थी कि बिहार म्यूजियम में ही टिकट काउंटर हो. अभी स्टूडेंट्स की छुट्टियां भी होनेवाली है. इस कारण सभी को ज्यादा परेशानी न हो इसलिए इस निर्णय को तुरंत लागू किया गया. अब रविवार से लोग वहीं टिकट खरीद सकेंगे.संख्या बढ़ेगी तो दो काउंटरपटना संग्रहालय में हर दिन औसतन चार से पांच हजार लोग बिहार म्यूजियम के लिए टिकट खरीदते थे. भीड़ बढ़ रही थी. इस कारण भी लोगों को सुविधा दिया गया. फिलहाल बिहार म्यूजियम में एक ही काउंटर खोला जायेगा. संख्या ज्यादा हुई, तो दो काउंटर खोल दिया जायेगा. बताते चलें कि बिहार म्यूजियम में अभी चाइल्ड गैलरी और ओरियेंटेशन गैलरी को ही खोला गया है.यह होंगी टिकट दरेंजेनरल : 15 रुपयेस्टूडेंट आइ कार्ड के साथ : 5 रुपयेप्रधानाध्यापक के आवेदन के साथ स्टूडेंट ग्रुप के लिए : 2 रुपये प्रत्येक स्टूडेंटमोबाइल फोटोग्राफी : 20 रुपयेप्रोफेशनल कैमरा फोटोग्राफी : 100 रुपयेवीडियोग्राफी : 500 रुपयेलगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या के कारण कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने रविवार (18 अक्तूबर) से
BREAKING NEWS
खुशखबरी… आज से बिहार म्यूजियम में ही खरीदें टिकट
खुशखबरी… आज से बिहार म्यूजियम में ही खरीदें टिकटबिहार म्यूजियम घूमने आनेवाले लोगों को शनिवार तक पटना म्यूजियम से टिकट खरीदना पड़ता था. आये दिन लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी. पहले तो पटना म्यूजियम से टिकट खरीदना, उसके बाद बिहार म्यूजियम में इंट्री करना. इतने मशक्कत के बाद लोग म्यूजियम घूमने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement