अररिया / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने से नाराज अररिया जिले के फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान विधायक पदम पराग राय वेणु ने आज जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. मशहूर लेखक फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र वेणु ने भाजपा से नाता तोड़ते हुए आज जदयू की सदस्यता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में ग्रहण कर ली.
उन्होंने अररिया जिले में भाजपा नीत राजग का खाता नहीं खुलने देने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा-जदयू संबंध टूटने पर उन्हें यह आभास था कि उनका भाजपा द्वारा टिकट काट दिया जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में फारबिसगंज से भाजपा से टिकट पाने में हमारी मदद की थी. अब जबकि भाजपा ने अपने संस्थापक कैलाशपति मिश्र की पुत्रवधु दिलमणि देवी का टिकट काट दिया है तो ऐसे में मैं भी अपने घर जदयू वापस आ गया.
उल्लेखनीय है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज ब्रहम्पुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा विधायक दिलमणि देवी ने परसों भाजपा छोड जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. इससे पूर्व रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विक्रम कुुंवर ने टिकट नहीं मिलने पर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.वेणु का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि भाजपा ने क्या नीति अपना रखी है. भाजपा को सींचने वालों को आज किनारे किया जा रहा है.

