10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत सिंह से जेल में हुई तीन घंटे पूछताछ

पटना : पूर्व विधायक अनंत सिंह से सीबीआइ की टीम की एक विशेष बेऊर जेल में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली से आयी सीबीआइ की इस टीम में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. अनंत सिंह से खासतौर से बाढ़ एनटीपीसी में हुए टेंडर घोटाला से जुड़ी बातों पर गहन पूछताछ हुई. सीबीआइ […]

पटना : पूर्व विधायक अनंत सिंह से सीबीआइ की टीम की एक विशेष बेऊर जेल में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली से आयी सीबीआइ की इस टीम में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी मौजूद थे. अनंत सिंह से खासतौर से बाढ़ एनटीपीसी में हुए टेंडर घोटाला से जुड़ी बातों पर गहन पूछताछ हुई.
सीबीआइ अपने साथ एनटीपीसी से जुड़े कई दस्तावेज भी लेकर आये थे, जिन्हें दिखा कर पूर्व विधायक से कई तरह के सवाल किये गये. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अनंत सिंह ने इस मामले में क्या-क्या जवाब दिये हैं. यह पूछताछ इतनी गुप्त थी कि किसी पुलिस अधिकारी तक को आसपास नहीं रहने दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी में पिछले 10 साल के दौरान जितने ठेके या टेंडर हुए हैं, उनमें से पूर्व विधायक समेत अन्य बाहुबलियों को सिर्फ काम मिला है.
इन बाहुबलियों की कंपनियों या चहेतों को मनमाने तरीके से टेंडर दे दिया गया. इस तरह की तमाम बातों पर सीबीअाइ ने पूर्व विधायक से पूछताछ की. जांच एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि उस दौरान जितनी बाहरी या दूसरे राज्यों की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां टेंडर लेने आयी थीं, उन सभी को डरा कर भगा दिया गया. पूरा काम अनंत सिंह समेत कुछ अन्य बाहुबलियों ने ही किया है.
3.5 करोड़ का घोटाला!
शुरुआती छानबीन में यह बात सामने आयी है कि एनटीपीसी में टेंडर घोटाला 3 से 3.5 हजार करोड़ के आसपास का है. इसमें बड़े स्तर पर स्थानीय बाहुबली और कुछ अन्य नामचीन लोग शामिल हैं. इस मामले में सीबीआइ फिर से नयी एफआइआर करने की तैयारी में है, जिसमें अनंत सिंह समेत अन्य दर्जनभर बाहुबलियों को मुख्य आरोपित बनाया जा सकता है. इस कड़ी में अनंत सिंह से हुई यह पूछताछ बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
अनंत सिंह के समर्थक की संपत्ति कुर्क
बाढ : मोकामा विधायक अनंत सिंह के समर्थक नदावां गांव निवासी हरी सिंह की संपत्ति बाढ़ पुलिस ने धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश पर शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत कुर्क कर ली़ थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में हुई हत्या के दर्ज मुकदमे में नदावां गांव निवासी हरि सिंह नामजद आरोपित बनाया गया था़
धनबाद पुलिस ने आरोपित को फरार घोषित करते हुए संपत्ति कुर्क करने का आवेदन धनबाद के सीजेएम कोर्ट में दिया था़ विदित हो की इस मुकदमे के एक अन्य आरोपित की आपराधियों ने हत्या कर दी है़ कुर्की की कार्रवाई को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को अभियान में लगाया गया था़ जब्त सामानों में टीवी, बरतन व फर्नीचर सहित लाखों के सामान शामिल हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel