Advertisement
महागंठबंधन को विकास से नहीं मतलब : भूपेंद्र यादव
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने महागंठबंधन में शामिल तीनों दलों जदयू, कांग्रेस व राजद पर प्रहार करते हुए कहा है कि इनको बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. वे सोमवार को राजेंद्र नगर में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन कर […]
पटना : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने महागंठबंधन में शामिल तीनों दलों जदयू, कांग्रेस व राजद पर प्रहार करते हुए कहा है कि इनको बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. वे सोमवार को राजेंद्र नगर में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अब तक सूबे में लंबे समय तक कांग्रेस, राजद, जदयू का शासन रहा है, लेकिन इनके नेताओं ने बिहार का पिछड़ापन दूर करने के लिए कोई कार्य नहीं किया. अब ये लोग फिर महागंठबंधन बना कर पुन: बिहार की सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं.
यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने भाजपा के साथ जदयू को सरकार बनाने के लिए समर्थन दिया था, न कि अकेले जदयू को. जदयू ने जनादेश के साथ धोखा किया. विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना में नागरिक सुविधाओं के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. भाजपा ने सरकार में रहते हुए नागरिक सुविधाओं के लिए अनेक योजनाएं बनायी थी, लेकिन इन योजनाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं का आहवान् करते हुए हरेक बूथ पर सौ- सौ अधिक वोट दिलाने का प्रयास करें. भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि राज्य में एक भी कॉलेज राष्ट्रीय स्तर का नहीं है. युवाओं को शिक्षा प्राप्ति के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता है. राज्य की स्थिति बदलने के लिए परिवर्तन आवश्यक है. विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधायक कुम्हरार अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि महागंठबंधन अहंकार, जंगल राज एवं भ्रष्टाचार का प्रतीक है, इसे बिहार की जनता इस बार के चुनाव में आईना दिखाने का काम करेंगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित विधायक नितीन नवीन, टीएन सिंह, बैद्यनाथ रमण, सीताराम पांडेय, अजय मिश्रा, महराज महतोसुधीर शर्मा, मनोरंजन सिंह, अरविन्द कुमार, हेमलता वर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement