21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता हत्याकांड मामले में पूर्व वार्ड पार्षद समेत 3 गिरफ्तार, विस में हंगामे के बीच सरकार ने दिया वक्तव्य

पटना: दलदली रोड में बेखौफ अपराधियों द्वारा गुरु वार की सुबह भाजपा नेता अविनाश कुमार की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद से राजधानी में लगातार तनाव की स्थिति है. मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक इस मामले में पूर्व पार्षद समेत तीन लोगों […]

पटना: दलदली रोड में बेखौफ अपराधियों द्वारा गुरु वार की सुबह भाजपा नेता अविनाश कुमार की गोली मारकर हत्या किये जाने के बाद से राजधानी में लगातार तनाव की स्थिति है. मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. अभी तक इस मामले में पूर्व पार्षद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शुक्र वार देर शाम पुलिस ने दो आरोपियों पन्नालाल गुप्ता व दर्शन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. वही, पुलिस ने इस हत्या के सिलिसले में पूर्व वार्ड पार्षद व कांग्रेस नेता ज्योति गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने इस मामले में संलिप्त हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए देर रात हाजीपुर में भी छोपमारी की. इसी बीच बिहार विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सरकार ने इस मामले पर रिपोर्ट पेश की.

गौर हो कि गुरु वार की सुबह अविनाश कुमार को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी जब वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर वापस लौट रहे थे. पहले से ही घात लगाये बैठे तीन अपराधियों ने हाथ में तमंचा लिये उन्हें सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर गोली मार दी. गोली मारने के साथ ही हत्यारें फरार होने में कामयाब हो गये. हालांकि घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में तीनों अपराधी कैद हो गये है.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वही अविनाश के परजिनों के मुताबिक यह हत्याकांड राजनीतिक साजिश का नतीजा है. परजिनों के मुताबिक अविनाश की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस सिलिसले में देर रात हाजीपुर में भी छोपमारी की गयी.

वहीं, बिहार विधानसभा में आज सरकार ने भाजना नेता अविनाश कुमार की हुई हत्या मामले में रिपोर्ट पेश की. गृह मामलों के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन को बताया कि कदमकुआं थाना के दलदली रोड स्थित अविनाश कुमार ऊर्फ नागा को गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृतक के भाई अभिषेक कुमार द्वारा पन्ना लाल गुप्ता, दर्शन कुमार ऊर्फ गुड्ड, पुरोहित लाल, प्रकाश गुप्ता, ज्योति गुप्ता व रवि गुप्ता सहित सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

प्राथमिकी में घटना का कारण पूर्व से दुश्मनी बतायी गयी है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल के निकट स्थित नव दुर्गा शिव मंदिर के सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुटेज प्राप्त किया गया. इसके आधार पर सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलाया गया. निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से .315 बोर का एक खोखा, दो बुलेट का अंश व मृतक का दो मोबाइल सेट जब्त किया गया.

नामजद अभियुक्तों के खिलाफ उनके संभावित ठिकानों पर अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में पन्ना लाल गुप्ता, दर्श कुमार उर्फ गुड्डू और ज्योति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अभियुक्तों व अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी(मध्य) चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.

पटना के सीनियर एसपी मामले के अनुशंधान की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहे है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का खून लगा वस्त व पोस्टमार्टम के क्रम में मृतक के शरीर से बरामद एक बुलेट को जब्त किया गया है. घटना का फुटेज मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है जिससे लाभदायक सूचना व अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तारी हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें