Advertisement
लवली आनंद हम में शामिल
पटना : पूर्व सांसद और आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने बुधवार को हम पार्टी में शामिल हो गयी. स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में लवली आनंद ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मौजूदगी में हम में शामिल होने की घोषणा की. हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्युलर) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन […]
पटना : पूर्व सांसद और आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने बुधवार को हम पार्टी में शामिल हो गयी. स्थानीय रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में लवली आनंद ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की मौजूदगी में हम में शामिल होने की घोषणा की.
हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेक्युलर) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लवली आनंद के हम में शामिल होने के मौके पर कहा कि राज्य जो भी सरकार बनेगी उसका पहला काम आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालना होगा. उन्हें फ्रेंड्स ऑफ आनंद की सारी शर्ते मंजूर है.
वहीं लवली ने विधानसभा का चुनाव लड़ने के संबंध में कहा कि अभी तो वह पार्टी में शामिल हुई है. पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उसका अनुपालन करेगी. लवली आनंद पूर्व सांसद रही है. वह जेल में बंद पूर्व विधायक आनंद मोहन की पत्नी है.
मिलन समारोह के दौरान आनंद मोहन के समर्थकों के अलावा हम नेता और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, वृशण पटेल, और महाचंद्र प्रसाद सिंह तथा आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद भी मौजूद थे. लवली आनंद ने एक दिन पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement