13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : नीतीश ने किया ऐलान, नियोजित शिक्षकों को जुलाई से मिलेगा वेतनमान

पटना : राज्य के 4.03 लाख प्रशिक्षित-अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को एक जुलाई, 2015 से नया वेतनमान मिलेगा. इनमें प्रशिक्षित शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान, 2000-2400-2800 का ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए, मेडिकल एलाउंस 200, पांच से 20 प्रतिशत आवास किराया भत्ता भी दिया जायेगा, जबकि अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा. […]

पटना : राज्य के 4.03 लाख प्रशिक्षित-अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को एक जुलाई, 2015 से नया वेतनमान मिलेगा. इनमें प्रशिक्षित शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान, 2000-2400-2800 का ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए, मेडिकल एलाउंस 200, पांच से 20 प्रतिशत आवास किराया भत्ता भी दिया जायेगा, जबकि अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं मिलेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते समय की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान की सारी पचारिकताएं ओपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसी महीने राशि जारी कर दी जायेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने ‘‘न्याय के साथ विकास यात्रा, सुशासन का 10 वां वर्ष : रिपोर्ट कार्ड 2015’’ जारी किया. रिपोर्ट कार्ड में सरकार के पिछले 10 सालों के कार्यकाल की विभागवार उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है.
किसान सलाहकार और टोला सेवकों का बढ़ा मानदेय
मुख्यमंत्री ने नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के साथ कुल 12 घोषणाएं कीं. इनमें किसान सलाहकार, टोला सेवक और शिक्षा स्वयंसेवी के मानदेय में भी वृद्धि करने का एलान किया. किसान सलाहकार के मानदेय में दो हजार रुपये, जबकि टोला सेवक व शिक्षास्वयं सेवी के मानदेय में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी की जायेगी. साथ ही टोला सेवक और शिक्षा स्वयंसेवी की सेवा 60 साल की उम्र तक ली जायेगी. वे शिक्षा व सामाजिक उत्थान से संबंधित काम करेंगे.
इसके अलावा राज्य के सभी नियोजित शिक्षक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, आशा कार्यकर्ता, ममता, आंगनबाड़ी सेविका, आंगनबाड़ी सहायिका, स्कूल के रसोइया, अनुबंध पर कार्यरत कनीय-सहायक अभियंता, चिकित्सक, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक, आइटी मैनेजर की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर उनके नजदीकी आश्रित को चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा.
लोक शिकायत निवारण के लिए विधानमंडल के मानसून सत्र में बनेगा कानून
मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को लोक शिकायतों के निवारण के लिए कानून बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को वे अधिकार संपन्न बनाना चाहते हैं.
इसके लिए एक विधेयक विधानमंडल के मॉनसून सत्र में लाने जा रहे हैं. इससे जनता को लोक शिकायतों के निवारण में कानूनी अधिकार प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने पत्रकार पेंशन योजना एक अगस्त, 2015 से लागू करने की भी घोषणा की. साथ ही स्वास्थ्य सेवा, आयुष, चिकित्सा शिक्षा सेवा के डॉक्टरों के रिटायरमेंट की उम्रसीमा भी 65 साल से बढ़ा कर 67 साल करने का एलान किया. स्वास्थ्य क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ‘बिहार स्वास्थ्य सेवा निवेश प्रोत्साहन नीति’ जल्द ही लागू करने जा रही है.
साथ ही बिहटा में बन रहे इएसआइ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का राज्य सरकार अधिग्रहण कर रही है और उसे सरकारी अस्पताल के रूप में चलाया जायेगा. वहीं, जय प्रभा अस्पताल परिसर, कंकड़बाग में सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल खोला जायेगा. मुख्यमंत्री ने आठ पॉलिटेक्निकों में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू करने की भी घोषणा की. इसमें मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, लखीसराय, अस्थावां, डेहरी ऑन सोन और वैशाली पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू की जायेगी.
5200-20,200 का मिलेगा वेतनमान
पटना : नियोजित शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान दिया जायेगा. प्राथमिक से लेकर प्लस टू स्कूल के ट्रेंड नियोजित शिक्षकों को 5200-20,200 वेतनमान, 2000-2400-2800 ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए, पांच से 20 प्रतिशत एचआरए और 200 रुपये मेडिकल एलाउंस दिया जायेगा.
इसमें क्लास एक से पांच तक के ट्रेंड पंचायत शिक्षकों को 2000 का ग्रेड पे, क्लास छह से 10 तक के ट्रेंड प्रखंड शिक्षक व ट्रेंड माध्यमिक शिक्षकों को 2400 का ग्रेड पे और क्लास 11-12 के प्लस टू के शिक्षकों को 2800 का ग्रेड पे मिलेगा.
अनट्रेंड शिक्षकों को ग्रेड पे नहीं दिया जायेगा. उन्हें बाकी लाभ के साथ-साथ ग्रेड पे की जगह वर्तमान में मिल रही राशि का 20 प्रतिशत का इन्क्रिमेंट दिया जायेगा. हाइ व प्लस टू स्कूल के अनट्रेंड शिक्षकों को 20 प्रतिशत की राशि बढ़ाने के बाद भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, इसलिए ‘पर्सनल पे’ के जरिये भी उनके वेतन की कुछ राशि बढ़ायी जायेगी.
जब अनट्रेंड शिक्षक ट्रेंड हो जायेंगे, तो उन्हें ग्रेड पे दिया जायेगा. इसके अलावा जिस नियोजित शिक्षक की सेवा छह साल या उससे अधिक हो गयी है उन्हें दो इन्क्रीमेंट (तीन-तीन प्रतिशत) का लाभ दिया जायेगा, वहीं जिन नियोजित शिक्षक की सेवा दो साल से अधिक या छह साल से कम कम होगी उन्हें एक इन्क्रीमेंट (तीन प्रतिशत) का लाभ भी दिया जायेगा. इन शिक्षकों का साल में दो बार डीए की बढ़ोतरी और हर साल तीन प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का भी लाभ मिलेगा.
ट्रेंड को ऐसे मिलेगा वेतनमान :-
पटना शहर के प्लस टू स्कूल के ट्रेंड शिक्षकों को 5200 का वेतनमान, 2800 ग्रेड पे यानी मूल वेतन 8000 रुपये का 113 प्रतिशत डीए, 200 रुपये मेडिकल एलाउंस और 20 प्रतिशत एचआरए 1600 रुपये और अधिकतम दो इन्क्रीमेंट के 480 रुपये (अगर छह साल की सेवा हो गयी तो) दिये जायेंगे.
इस आधार पर उन्हें हर महीने अधिकतम 19,320 रुपये मिलेंगे. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के प्लस टू स्कूल में तैनात ट्रेंड शिक्षक, जिनकी सेवा दो साल से कम है, उन्हें भी कम-से-कम 17,640 रुपये मिलेंगे. उन्हें वेतनमान, ग्रेड पे, 113 प्रतिशत डीए, 200 रुपये मेडिकल एलाउंस व पांच प्रतिशत एचआरए के रूप में 400 रुपये दिये जायेंगे.
अनट्रेंड को ऐसे मिलेगा वेतनमान :-
प्लस टू स्कूल के अनट्रेंड शिक्षकों का 5200 का वेतनमान ही उनका मूल वेतन रहेगा, इसी मूल वेतन पर 113 प्रतिशत डीए, 200 रुपये मेडिकल एलाउंस और पांच से 20 प्रतिशत एचआरए दिया जायेगा. अगर पटना शहर में वह शिक्षक तैनात है और दो इन्क्रीमेंट भी पाता है, तो उसे कम-से-कम 15,860 रुपये दिये जायेंगे.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों के प्लस टू स्कूल में अनट्रेंड शिक्षकों को अगर उनकी सेवा दो साल से कम भी है तो पांच प्रतिशत एचआरए के साथ कम-से-कम 14,260 रुपये दिये जायेंगे. अगर उनकी सेवा दो छह साल से अधिक होगी तो 312 रुपये और दो साल से अधिक है तो 165 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे.
पांच से बीस प्रतिशत मिलेगा हाउस रेंट एलाउंस
नियोजित शिक्षकों को कम से काम पांच फीसदी और अधिकतम 20 प्रतिशत हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) मिलेगा. पटना शहर में तैनात होनेवाले शक्षकों को 20 प्रतिशत एचआरए मिलेगा. वहीं, दूसरे जिला मुख्यालयों में सभी शिक्षकों को 10-15 प्रतिशत एचआरए दिया जायेगा.
प्रखंडों के स्कूल में तैनात नियोजित शिक्षकों को साढ़े सात प्रतिशत एचआरए और पंचायत या गांव के स्कूल में तैनात शिक्षकों को पांच प्रतिशत एचआरए ही मिल सकेगा. शिक्षकों को एचआरए उनके मूल वेतन पर मिलेगा. ट्रेंड शिक्षकों के लिए वेतनमान और ग्रेड पे मिला कर मूल वेतन होगा, जबकि अनट्रेंड के लिए वेतनमान ही उनका मूल वेतन होगा.
बिहार के नियोजित शिक्षकों मिलनेवाली राशि
नियोजित शिक्षक अभी वेतनमान (न्यूनतम-अधिकतम)
अनट्रेंड पंचायत शिक्षक 9,000 रुपये 11,536 – 12,628 रुपये
ट्रेंड पंचायत शिक्षक 10,000 रुपये 15,896 – 17,480 रुपये
अनट्रेंड प्रखंड शिक्षक 10,500 रुपये 13,060 – 14,152 रुपये
ट्रेंड प्रखंड शिक्षक 11,000 रुपये 16,768 – 18,364 रुपये
हाइस्कूल में अनट्रेंड शिक्षक 10,500 रुपये 13,060 – 14,152 रुपये
हाइस्कूल में ट्रेंड शिक्षक 11,000 रुपये 16,768 – 18,364 रुपये
प्लस टू स्कूल के अनट्रेंड शिक्षक 11,500 रुपये 14,260 – 15,352 रुपये
प्लस टू स्कूल के ट्रेंड शिक्षक 12,000 रुपये 17,640 – 19,320 रुपये
(एचआरए : मूल वेतन का न्यूनतम पांच प्रतिशत-अधिकतम 20 प्रतिशत, डीए : मूल वेतन का 113 प्रतिशत, मेडिकल : 200 रुपये हर माह, दो इन्क्रीमेंट : ट्रेंड को अधिकतम 480 रुपये और न्यूनतम 432 रुपये, अनट्रेंड को अधिकतम 312 रुपये, एक इन्क्रीमेंट : ट्रेंड को अधिकतम 240 रुपये न्यूनतम 216 रुपये और अनट्रेंड को अधिकतम 156 रुपये)
कुल नियोजित शिक्षकों की संख्या : 4.03 लाख
प्रारंभिक स्कूलों में नियोजित शिक्षक : 3.44 लाख
माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों में नियोजित शिक्षक : 59 हजार
ट्रेंड शिक्षकों की संख्या : 3.27 लाख
अनट्रेंड शिक्षकों की संख्या : 76 हजार
किसान सलाहकार, टोला सेवक व शिक्षा स्वयं सेवी का बढ़ा मानदेय
पटना : टोला सेवक :-
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुताबिक, टोला सेवकों का मानदेय तीन हजार रुपये बढ़ कर अब आठ हजार रुपये हो जायेगा. अभी उन्हें 3000 रुपये प्रति माह मिलते हैं. वर्तमान में टोला सेवकों को भी 5000 रुपये मिलते हैं. अब उन्हें में भी 8,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे. राज्य भर में करीब 20 हजार टोला सेवक हैं.
शिक्षा स्वयंसेवी :-
शिक्षा स्वयंसेवी यानी तालिमी मरकज के मानदेय में भी 3000 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. अभी उन्हें 5000 रुपये मानदेय मिलते थे, जो अब आठ हजार रुपये हो जायेगा. राज्य में करीब 10 हजार तालिमी मरकज हैं. टोला सेवकों के तर्ज पर ये भी अल्पसंख्यक महिलाओं-बच्चों व समाज में शिक्षा व सामाजिक उत्थान का काम करते हैं.
किसान सलाहकार :-
किसान सलाहकारों के लिए मुख्यमंत्री ने 2000 रुपये मानदेय की बढ़ोतरी की है. फिलहाल किसान सलाहकारों को 6000 रुपये मिलते हैं, लेकिन वेतन वृद्धि के बाद अब 8000 रुपये मिलेंगे. राज्य में करीब 7500 किसान सलाहकार हैं. किसान सलाहकार मुख्य रूप से किसानों को खेती से संबंधित जुड़ी समस्याओं के समाधान बताते हैं. साथ ही उन्नत खेती कैसे की जाती है उसकी भी जानकारी देते हैं.
पत्रकार पेंशन योजना :-
पत्रकार पेंशन योजना एक अगस्त, 2015 से लागू होगी. इसके तहत 20 साल की लगातार सेवा और 60 वर्ष की उम्र पूरी करने पर पत्रकारों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. इसके अलावा पारिवारिक पेंशन योजना के तहत पत्रकार की मृत्यु पर उनकी पी को पांच हजार रुपये पेंशन दी जायेगी. इसके लिए उन्हें बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा.
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
किसान सलाहकार के मानदेय में 2000 की वृद्धि
टोला सेवक व शिक्षा स्वयंसेवी का मानदेय 3000 बढ़ा, सेवा 60 साल
नियोजित शिक्षक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवी, आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, रसोइया, अनुबंधवाले कनीय-सहायक अभियंता, डॉक्टर, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कार्यपालक सहायक व आइटी मैनेजर की सेवा अवधि में मृत्यु होने पर आश्रित को चार लाख
एक अगस्त से पत्रकार पेंशन योजना
अब 67 साल में रिटायर होंगे डॉक्टर
मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, लखीसराय, अस्थावां, डेहरी व वैशाली पॉलिटेक्निक में इसी सत्र से पढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें