13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश के साथ पूरी सेकुलर ताकत : लालू

पटना :राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पर देश की नजर है. नीतीश कुमार इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. उनके साथ पूरी सेकुलर ताकत खड़ी है. चुनाव बाद यही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के जयंती समारोह में अपने […]

पटना :राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव पर देश की नजर है. नीतीश कुमार इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं. उनके साथ पूरी सेकुलर ताकत खड़ी है. चुनाव बाद यही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के जयंती समारोह में अपने चिर-परिचित अंदाज में उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में बदलाव का नारा दे रही है. समझ लीजिए, वह बिहार को गुजरात बनाने का अभियान चला रही है. लालू ने कहा कि हम भांग खाकर पीकर इकट्ठे नहीं हुए हैं. उन्होंने भाजपा को र्निवश पार्टी करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पद के लिए उसे कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है.

लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए लालू ने कहा, गांवों में कहते कि राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, उन्होंने अपने स्वजातीय उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसी चक्कर में राजद के कार्यकारी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह चुनाव हार गये और वहां एक महान नेता चुनाव जीत गया. लालू ने अपने भाषण में 1994 के चर्चित वैशाली लोकसभा उपचुनाव की भी चर्चा की. कहा कि किशोरी चाची चुनाव हार गयीं. वहां कौन जीता? अभी निखिल कुमार चुनाव हार गये. वहां कौन जीता? जिसका कोई आधार भी नही था, सब चुनाव जीत गये. यह सब आप लोगों को देखने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव का खेल इस बार भी भाजपा खेलेगी. राजपूत के गांवों में राधामोहन सिंह को, यादव के गांव में नंदकिशोर यादव और भूमिहारों के गांव में डॉ सीपी ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा दिलायेगी. सभागार में आये लोगों से लालू ने कहा कि हम बैकवर्ड-फारवर्ड की बात नहीं कर रहे हैं. आप लोग प्रबुद्ध लोग हैं. पिछड़े भाइयों को आगे बढ़ाइए.

निखिल के लिए मांगी ताकत

एसके मेमोरियल हॉल में लालू का चुटीला अंदाज चालू था. कहा, आजकल नीतीश कुमार चिंतित रहते हैं. चिंता में डूबे रहते हैं. जिन लोगों को हमलोगों ने आगे बढ़ाया, वे सब बेईमान निकले. लालू ने कहा, नीतीश कुमार ने भाजपा को बढ़ाया. जब नीतीश ने डायवोर्स दे दिया, तो इन्हें ही गाली दे रहे हैं. लालू ने उपस्थित लोगों से निखिल कुमार और श्यामा सिंह के लिए ताकत भी मांगी. कहा कि आज कैसे-कैसे नेता तैयार हो रहे हैं. उनसे भगवान ही बचायेगा इस देश को. भाजपा के लोग बेहोशी में बातें कर रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने कहा कि 2020 तक भारत हिंदू राष्ट्र होगा. उन्होंने एहसास कराने की कोशिश की कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने भावना में बह कर वोट किये. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर भी चुटकी ली. कहा कि मौसम वैज्ञानिक का सरकार में कुछ नहीं चलता. प्रधानमंत्री की सुरक्षा क ी चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें किस चीज का खतरा है. अगले पल कहा, सुरक्षा मिलनी चाहिए. नहीं तो आरएसएस कुछ भी करवा सकता है और दोष नीतीश सरकार पर मढ़वा देगा.

लालू जी, टमटम से लोगों को कैसेट सुनवाइएगा

नीतीश ने लालू प्रसाद की टमटम से प्रचार करने की योजना का समर्थन किया. कहा कि लालू जी, आप चिंता मत कीजिए, हम भाजपा के नेताओं के कैसेट तैयार कर रखे हैं, जिनमें उन्होंने क्या वादे किये थे और अब क्या कह रहे हैं, सब रेकॉर्ड हैं. आप इन कैसेटों को टमटम से लोगों को सुनवाइएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel