पटना : नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह तो ट्रेलर है, पूरी फिल्म भी जल्द दिखेगी. चुनाव परिणाम भाजपा की नीति और एनडीए व नरेंद्र मोदी पर मुहर है. दबाव की राजनीति के बाद भी एनडीए को सफलता मिली. पूरे राज्य में एनडीए की लहर है. बिहार के लोगों ने बेमेल व अनैतिक गंठबंधन को नकार दिया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा अब महागंठबंधन के लोग बताएं कि 24 सीट पर जीत के दावे का किया हुआ. नीतीश व लालू दीवार पर लिखी इबारत को पढ़ने में नाकाम रहे. मुख्यमंत्री को इस बार भी उनके सलाहकारों ने गलत सलाह दी.
यह विधानसभा चुनाव का संदेश है : मंगल
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि यह जीत काफी महत्वपूर्ण है. इस परिणाम का संदेश विधानसभा चुनाव परिणाम का संदेश है. यह जीत बड़ी जीत है. महागंठबंधन के लोगों ने सत्ता व कुर्सी दोनों का इस्तेमाल व दुरूपयोग किया. मतदाताओं को प्रभावित व भयभीत किया. जदयू के घर- घर दस्तक को लोगों ने ठुकरा दिया. इसके मतदाता जनता के प्रतिनिधि होते हैं. इसलिए इसे जनता की भावना माना जाना चाहिए. लालू- नीतशी की सरकार अब चंद दिन की मेहमान है.
