19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने दी दस्तक फूंका चुनावी बिगुल

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. जदयू के ‘परचा पर चर्चा’ के बाद ‘हर घर दस्तक-घर घर दस्तक’ कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को नीतीश कुमार ने पटना सिटी की बेलवरगंज गली के 20 घरों में दस्तक दी. देश में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुल कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. जदयू के ‘परचा पर चर्चा’ के बाद ‘हर घर दस्तक-घर घर दस्तक’ कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को नीतीश कुमार ने पटना सिटी की बेलवरगंज गली के 20 घरों में दस्तक दी. देश में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्यमंत्री ने एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मतदाताओं के घर जाकर अपनी सरकार के काम का फीडबैंक लिया. जदयू के नेता व कार्यकर्ताओं ने पहले दिन पूरे राज्य में 10 हजार जगहों पर घरों में दस्तक दी.
काम के आधार पर विस चुनाव में एक बार फिर मौका देने की अपील
‘मेरे कामकाज से आप लोग संतुष्ट हैं? यदि हां, तो एक बार फिर मुङो मौका दीजिए’. गुरुवार को आम लोगों से यह अपील मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. जदयू के ‘हर घर दस्तक-घर घर दस्तक’ कार्यक्रम के पहले दिन उन्होंने खुद पटना सिटी जाकर 20 घरों में दस्तक दी और अपने काम के आधार पर मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से मौका देने की अपील की. इससे पहले वह बड़ी पटनदेवी मंदिर में जाकर पूजा की और आशीर्वाद लिया.
पटना सिटी की बेलवरगंज की गली में 10 घरों में दस्तक देने का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था. लेकिन, पार्टी के इस कार्यक्रम में लोगों के उत्साह देख कर वह भी उत्साहित हो गये और 10 घरों के बजाय 20 घरों में दस्तक दी.
‘फिर एक बार नीतीश कुमार’ के नारे के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बिहार का न्याय के साथ विकास किया है. भाजपा परिवर्तन चाहती है. यहां किस बात का परिवर्तन. यहां तो सब कुछ पटरी पर चल रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की.
राज्य भर में जदयू के नेता और कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. जदयू क े प्रचार अभियान की कमान संभाले प्रशांत किशोर की इस महासंपर्क योजना की शुरुआत 10 हजार जगहों से हुई. एक महीने तक तीन चरणों में चलनेवाले इस अनोखे प्रचार अभियान में पहले चरण के 10 दिनों में जदयू ने एक करोड़ घरों पर दस्तक देने की योजना बनायी है. इस दौरान करीब तीन करोड़ मतदाताओं तक पहुंचा जा सकेगा. हर घर दस्तक जनसंपर्क अभियान से उत्साहित मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उम्मीद से अधिक सफल हुआ है.
नीतीश ने चौराहे से निकाल एक्सप्रेस की गति से बिहार को बढ़ाया आगे : वशिष्ठ
जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को चौराहे से निकाल कर एक्सप्रेस गाड़ी पर सवार कर आगे बढ़ाने का कामकिया. जिस हालात में उन्हें बिहार का नेतृत्व करने का मौका मिला, उसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया.
आज उनके नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में काफी विकास किया. आगे भी बिहार बढ़ता रहे, इसके लिए उनके नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ‘हर घर दस्तक’ पार्टी का विलक्षण कार्यक्रम है. जदयू की अलग संस्कृति है. इस कार्यक्रम से पार्टी की अलग पहचान बनेगी.
इस कार्यक्रम से जनता से सीधे संवाद करने का अवसर मिलेगा. जिस घर में जायेंगे, उस घर में रहनेवाले की बात सुनेंगे. उनकी समस्याओं को भी सुनेंगे. मिलनेवाले से अपनी बात कहेंगे. उनसे पूछेंगे कि नीतीश कुमार से आप क्या चाहते हैं? बिहार का विकास कैसे हो? बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार को अवसर मिलना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि घर-घर से जुड़ने के लिए पहले भी पौधारोपण व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था. शुरुआत करने के समय प्रदेश कार्यालय में सांसद पवन कुमार वर्मा, हरिवंश, विधान पार्षद ललन सर्राफ आदि मौजूद थे.
पार्टी विधायक, सांसदों ने भी दस्तक
वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा मंत्री, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी सांसद व पूर्व सांसदों ने भी 10-10 घरों में दस्तक देकर आम लोगों से फीडबैक लिया और उनके दुख-दर्द को सुना. राज्यसभा सदस्य पवन कुमार वर्मा व हरिवंश ने पटना से 20 किमी दूर पुनपुन प्रखंड के पैमार घाट गांव में दो दर्जन से अधिक घरों में दस्तक दी. विधान पार्षद नीरज कुमार ने नालंदा जिले के हरनौत पखंड के गांव में घरों पर दस्तक दी.
10-10 घरों पर दस्तक देंगे कार्यकर्ता
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 10 घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. उसके घर पर स्टिकर चिपकाने के बाद घरवाले की तसवीर लेंगे. ‘आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार’ का पोस्टर तैयार किया गया है.
रिंग टोन भी बनाया गया है. लोगों में चेतना जगाने व राजनीतिक भावना पैदा करने का काम होगा. 10 दिनों में एक लाख कार्यकर्ता एक करोड़ घर में दस्तक देंगे. एक घर में तीन से चार लोगों की गणना करें, तो तीन से चार करोड़ से संवाद स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि परचा कार्यक्रम की तरह यह कार्यक्रम सफल होगा.
जी, नमस्कार! मैं नीतीश कुमार. क्या आप मेरे कामकाज से संतुष्ट हैं?
रुको, रुको इस बच्चे को पहले जाने दो
पटना : गुरुवार, दिन के 11:30 बजे हैं. पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की बेलवरगंज गली में चहल-पहल तेज है. गली की दोनों ओर लोगों के चेहरों पर एक खास चमक है. सबको पता है, यहां सीएम नीतीश कुमार आनेवाले हैं. लेकिन, वह किसके दरवाजे पर दस्तक देंगे, यह किसी को मालूम नहीं.
इसी बीच सुरक्षा बलों की गाड़ी आ धमकती है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचते हैं. गली में सबसे पहले मकान के पास उनकी सवारी रुकती है. यह घर इ कृष्णा प्रसाद का है. वह जो हाल ही में जदयू में शामिल हुए हैं. तेली साहू समाज के अध्यक्ष हैं. उनके दरवाजे पर नीतीश कुमार दस्तक देते हैं. घर की महिलाएं उर्मिला देवी और मालती गुप्ता दरवाजा खोलती हैं. मुख्यमंत्री दोनों हाथ जोड़ कर कहते हैं- जी, नमस्कार..मैं नीतीश कुमार..क्या आप मेरे कामकाज से संतुष्ट हैं? सामने से आवाज आती है- जी, हैं. इस पर मुख्यमंत्री बोलते हैं-.. तो हमें फिर एक बार और मौका दीजिए. बिहार में विकास हुआ है और हम आगे बढ़ रहे हैं. जो भी कमियां रह गयी हैं, आगे उन्हें दूर कर लिया जायेगा.
मुख्यमंत्री दूसरी दस्तक अशर्फी पोद्दार के दरवाजे पर देते हैं. फिर मो एजाज घर जाते हैं. मो अफताब, देवेंद्र कुमार, मुन्ना यादव, मनोज कुमार, राजा शर्मा, देवी राज वल्लभ, आशा देवी, नागेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रवि गुप्ता, सोनू राज के घरों पर भी दस्तक देते हैं.
मुख्यमंत्री कुंती देवी के घर पहुंचते हैं. घर के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा पोस्टर लगा है, जिसे मुख्यमंत्री देखते हैं. फिर वह पूछते हैं, हमारे 10 साल के कार्यकाल के बारे में कुछ कहना है? कामकाज से संतुष्ट हैं या नहीं? इस पर जब कुंती देवी कहती हैं कि हम आपके काम से खुश हैं, तो मुख्यमंत्री फिर एक बार मौका देने की बात कहते हैं.
मुख्यमंत्री आंबेडकर कॉलोनी में सोनू राज व राम बाबू आंबेडकर के घरों पर भी दस्तक देते हैं. मोहम्मद हाशिम इमाम व मोहम्मद साबिर हुसैन के घर भी जाते हैं.
सरकार के मुखिया को अपने घरों के दरवाजे पर देख लोग हैरत में हैं. उन्हें अंदाजा नहीं था कि कोई मुख्यमंत्री उनके दरवाजे पर दस्तक देगा और समस्याओं के बारे में पूछेगा. घरों में आने पर कई लोग सीएम का फूलों से अभिवादन करते हैं और पैर भी छूते हैं और कई इस पल को यादगार बनाने के लिए फोटो और सेल्फी भी लेते हैं.
मुख्यमंत्री जहां एक-एक कर घरों में दस्तक देते, वहीं समर्थक मुख्यमंत्री के नाम का नारा लगाते. लोग भी मुख्यमंत्री को देखने के लिए अपने घरों की छतों पर चढ़े हुए हैं और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री सभी का हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं. जदयू द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए तैयार ‘बिहार में बहार हो, फिर से नीतीशे कुमार हो’ गीत भी लगातार बज रहा है.
मुख्यमंत्री को अपनी दस्तक के दौरान समस्याएं भी सुनने को मिलती हैं. एसटीइटी पास सुलेखा कुमारी मुख्यमंत्री से पूछती है- एसटीइटी पास हुए चार साल हो गये. लेकिन, नियुक्ति नहीं हुई. कब तक नियुक्ति होगी? मुख्यमंत्री आश्वासन देते हैं. कहते हैं- नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही सभी की नियुक्ति हो जायेगी. वहीं, श्रेया कहती है, हमारा परिवार आपके कामकाज से पूरा संतुष्ट है. हमलोग कल भी आपके साथ थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. आलोक कुमार और अखिलेश्वर सिंह बिजली-पानी के साथ सड़क चौड़ा नहीं रहने से होनेवाली परेशानी बताते हैं. इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं, बिजली की स्थिति बहुत बेहतर हुई है.
सड़कों पर भी बहुत काम हुआ है और हो रहा है. मुख्यमंत्री बेलवरगंज मसजिद भी जाते हैं और रोजेदारों को रमजान की बधाई देते हैं.
मुख्यमंत्री के साथ जदयू के प्रचार अभियान की कमान संभाल रहे प्रशांत किशोर भी अपनी टीम के साथ मौजूद हैं. 20 घरों में दस्तक देने के बाद मुख्यमंत्री चले जाते हैं. लेकिन, प्रशांत किशोर की टीम वहीं रुकी रहती है. टीम के सदस्य घरों में जाकर ‘बिहार में बहार हो, फिर नीतीशे कुमार हो’ गीत का सीडी सौंपते हैं. जदयू विधान पार्षद ललन सर्राफ खुद ‘बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार’ नारे के स्टिकर को उन सभी घरों पर चिपकाते हैं, जहां-जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गये.
मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ, बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओपी शाह, जदयू नेता गोविंद कनौडिया थे
स्कूल से छूटने के बाद यह बच्च डेढ़ घंटे तक भीड़ में फंसा रहा. अचानक सीएम की नजर उस पर पड़ी. उन्होंने काफिले को रुकवाया और उसे घर जाने के लिए अपने सुरक्षाकर्मियों से भीड़ को हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें