14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जुलाई तक ज्यूडिशियल रिमांड पर रहेंगे अनंत सिंह

पटना : राजधानी के कोतवाली में दर्ज संजय सिंह हत्याकांड मामले में गुरुवार को मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह की कोर्ट में पेशी हुई. पटना सिविल कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि वे बेगुनाह हैं और उन्हें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के इशारे पर फंसाया गया है. उन्होंने […]

पटना : राजधानी के कोतवाली में दर्ज संजय सिंह हत्याकांड मामले में गुरुवार को मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह की कोर्ट में पेशी हुई. पटना सिविल कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि वे बेगुनाह हैं और उन्हें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के इशारे पर फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत जेल भिजवाया गया है. इधर कोर्ट ने अनंत सिंह की ज्यूडिशियल रिमांड 15 जुलाई तक बढा दी है.

इससे पहले अनंत सिंह को बेउर जेल से पटना सिविल कोर्ट लाने के लिए सुबह ही पटना पुलिस की टीम जेल परिसर पहुंच गई थी. जहां से भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच कोर्ट वैन में बिठाकर उन्हें सिविल कोर्ट लाया गया. कोर्ट के बाहर भारी संख्या में अनंत समर्थक मौजूद थे. हालांकि किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया गया. गौर हो कि 8 जनवरी 2008 को आरइओ कार्यालय के बाहर हुई संजय सिंह की हत्या तथा उनके सरकारी आवास से मिले हथियारों के मामले में यह पेशी हुई.

पेशी के बाद अनंत सिंह ने मीडिया से कहा कि लालू को लगा कि यादव वोट बैंक अब पप्पू के साथ चला जाएगा. इसी कारण लालू ने मेरे खिलाफ साजिश कर मुझे जेल भिजवा दिया है, ताकि यादव उनके साथ जुड़े रहें. अनंत सिंह ने कहा कि अब पूरी जनता वोट देगी, भर के.

उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह पिछले सात दिनों से बिल्डर राजू सिंह के अपहरण के आरोप में बेउर जेल में बंद हैं. उन्हें 24 जून को एक माल रोड स्थित सरकारी आवास से पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाढ में पुटूश यादव के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस सर्च वारंट लेकर उनके घर पहुंची थी. उनके घर से पुलिस को इंसास राइफल के छह मैगजीन, एक बुलेटप्रूफ जैकेट और खून सने कपड़े मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें