– पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय मखाना उत्सव का समापन संवाददाता, पटना पटना के ज्ञान भवन में आयोजित मखाना उत्सव रविवार को संपन्न हो गया. दो दिनों में लगभग 25 लाख रुपये का मखाना एवं मखाना आधारित उत्पादों की खरीदारी लोगों ने की. लगभग 50 हजार लोगों ने दो दिवसीय मखाना महोत्सव का लुत्फ उठाया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बिहारवासियों को मखाना बोर्ड एवं मखाना के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को तोहफा मिल चुका है. उत्सव से साबित हुआ कि बिहार ही मखाना का मूल घर है. यह उत्सव मखाना क्रांति को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित हुआ है. उन्होंने इन कवायदों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी आदि मौजूद थे. मखाना रसोई संग्राम में भोजपुर की आरती अनमोल विजेता “मखाना रसोई संग्राम- खेत से प्लेट तक“ में भोजपुर की आरती अनमोल सिंह प्रथम, मधुबनी की तनुजा ठाकुर दूसरे और पटना की आभा सिंह ठाकुर तीसरे स्थान प रहीं. सेल्फी प्वाइंट्स विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. दो दिनों तक दोनों दिन तकनीकी प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. दो दिवसीय इस महोत्सव में हजारों किसान, उद्यमी, विद्यार्थी, विशेषज्ञ, महिला स्वयं सहायता समूह और आमजन शामिल हुए. आयोजन स्थल पर लगे स्टॉलों पर मखाना से बने स्नैक्स, मिठाइयां, पाउडर आदि पैकेज्ड सामग्रियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

