28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबका सपना होगा पूरा

पटना: इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, आइटी, प्रोफेशनल, फैशन आदि से जुड़े तमाम कोर्सो की जानकारी एक ही छत के नीचे. साथ ही उन कोर्सो में कैरियर की संभावनाओं के बारे में छात्रों के हर सवाल का जवाब. शुक्रवार को राजधानी में शुरू हुए ‘प्रभात खबर के कैरियर एंड एजुकेशन फेयर अवसर 2013’ में यही सब हो […]

पटना: इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, आइटी, प्रोफेशनल, फैशन आदि से जुड़े तमाम कोर्सो की जानकारी एक ही छत के नीचे. साथ ही उन कोर्सो में कैरियर की संभावनाओं के बारे में छात्रों के हर सवाल का जवाब. शुक्रवार को राजधानी में शुरू हुए ‘प्रभात खबर के कैरियर एंड एजुकेशन फेयर अवसर 2013’ में यही सब हो रहा है.

होटल चाणक्य के इम्पीरियल गार्डेन में दो दिन चलनेवाले इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी तादाद में पहुंचे. पहले दिन ही इतनी भीड़ देख देश के विभिन्न हिस्सों से आये शिक्षण संस्थानों के संचालक काफी खुश दिखे. ज्ञान बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से प्रायोजित इस फेयर का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया. कुलपति ने सभी स्टॉलों का जायजा लिया और उनके संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कोर्सो की जानकारी भी ली. मौके पर जेपी यूनिवर्सिटी, छपरा के पूर्व प्रो वीसी प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभात खबर के एजीएम (ब्रांड) संजीव सिंह, विज्ञापन के सीनियर मैनेजर चेतन आनंद, ब्रांड मैनेजर विशाल कुमार, ललन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

कुलपति डॉ सिन्हा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सिर्फ संस्थानों को ही नहीं, बल्कि बिहार के छात्रों का भी लाभ होगा. खासतौर से उन्हें सभी तरह के कोर्सो के बारे में सही जानकारी मिलेगी और कैरियर को लेकर मार्गदर्शन भी होगा. सबसे बड़ी बात यह कि बाहर के बेहतर संस्थानों में एडमिशन के लिए पहले से जो परिपाटी चली आ रही है, वह खत्म होगी. एडमिशन में मिडिलमैन की भूमिका खत्म होगी.

छात्रों को पढ़ाई से लेकर फीस आदि के बारे में अपने शहर में ही जानकारी मिल जायेगी, तो भला बिहार के छात्र बाहर क्यों जायेंगे. कुलपति ने कैंपस की सुविधाओं की भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन अब पटना में होने लगे हैं. इसका छात्र-छात्रओं को फायदा होगा. खासतौर से ग्रामीण छात्रों को बेहतर कैरियर की जानकारी मिल जायेगी, प्रभात खबर को इसके लिए बधाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें