22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे रहते कानून का राज कायम रहेगा : नीतीश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मेरे रहते प्रदेश में जंगलराज नहीं आ सकता है. बिहार में कानून का राज स्थापित किया है और यह कायम रहेगा. सात सकरुलर रोड पर बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष इ कृष्णा प्रसाद के जदयू में शामिल होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि मेरे रहते प्रदेश में जंगलराज नहीं आ सकता है. बिहार में कानून का राज स्थापित किया है और यह कायम रहेगा. सात सकरुलर रोड पर बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष इ कृष्णा प्रसाद के जदयू में शामिल होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार के लोगों के मन से डर निकल गया है.भाजपा के लोग एक तरफ तो हिंदुओं को मुसलिमों का डर दिखा कर वोट लेना चाहते हैं, तो दूसरी तरफ जंगलराज का हल्ला करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे रहते हुए बिहार में जंगलराज कभी नहीं आयेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गया के डॉक्टर दंपती का अपहरण हो गया था. बुद्घ पूर्णिमा के दिन मैं गया गया हुआ था. मैंने डॉक्टर दंपती के परिजनों से मिल कर कहा कि आप लोगों की चिंता स्वाभाविक है. मैंने घटना को चुनौती के रूप में लिया. तीन दिनों के अंदर अपहृत दंपती की बरामदगी हुई और अपहर्ताओं को सजा मिली. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों के मन में किसी प्रकार का सवाल पैदा करे, वैसी घटनाओं को हम सही ढंग से टेकल करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास बिहार के विकास और जनता के लिए काम करने के सिवाय कोई काम नहीं है. इसके सिवाय कोई काम आता भी नहीं है. दिन-रात राज्य के विकास और यहां की जनता के कल्याण के लिए तत्पर रहता हूं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग स्वाभिमानी हैं, उन्हें तय करना है कि दिल्ली के निर्देश पर चलनेवाली सरकार चाहिए या बिहार के विकास के लिए काम करनेवाली अपनी मरजी की सरकार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें