10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा चुनाव : शरद यादव ने कहा, नीतीश-लालू बैठकर करेंगे सीट बंटवारा

पटना : विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद के बीच सीटों का बंटवारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मिल कर करेंगे. इसकी घोषणा रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने की. एक दिवसीय दौरे पर पटना आये शरद यादव से रविवार की सुबह लालू प्रसाद ने मुलाकात की. राजकीय अतिथिशाला के बंद […]

पटना : विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद के बीच सीटों का बंटवारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मिल कर करेंगे. इसकी घोषणा रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने की. एक दिवसीय दौरे पर पटना आये शरद यादव से रविवार की सुबह लालू प्रसाद ने मुलाकात की. राजकीय अतिथिशाला के बंद कमरे में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई. इसके बाद राजद अध्यक्ष प्रमंडलवार बैठक के लिए छपरा रवाना हो गये.

इधर, दोपहर लालू प्रसाद से मिलने के बाद शरद यादव सात सकरुलर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. नीतीश कुमार के संग दोपहर के भोजन के दौरान दोनों नेताओं की लालू प्रसाद से हुई बातचीत और विधानसभा चुनाव व विधान परिषद के चुनाव पर चर्चा हुई. लालू-नीतीश से मुलाकात के बाद शरद यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के इस्तीफे की मांग की.

फिलहाल ध्यान विप चुनाव पर

राजद सुप्रीमो से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की पार्टी के साथ हमारा गंठबंधन है. गंठबंधन के नाते मुलाकात होते रहती है. उनके साथ गंठबंधन के पहलुओं पर चर्चा हुई. शरद ने कहा कि फिलहाल हमारा पूरा ध्यान विधान परिषद चुनाव पर है. विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के साथ बैठक की जायेगी और कोई निर्णय लिया जायेगा.

सुषमा और वसुंधरा क्यों नहीं दे रही इस्तीफा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज-ललित मोदी प्रकरण पर कहा कि उन पर जब हवाला समेत तीन बार आरोप लगे थे, तो आरोप के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. अब तो आरोप सिद्ध हो गया है तो सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस्तीफा क्यों नहीं दे रही हैं? शरद यादव ने बिहार 2025 प्रोग्राम पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाये जाने पर गहरी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार का फैसला था इसे विधान परिषद् चुनाव से जोड़ कर देखा जाना सही नहीं था. एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करने पर कहा कि भाजपा मालदार पार्टी की तलाश में है. जो ज्यादा माल देगा उसे ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करेगी.

शरद ने लालू से मिलने की जतायी थी इच्छा

राजद सूत्रों के मुताबिक शरद यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को फोन पर मिलने की इच्छा जतायी, जिसके बाद लालू प्रसाद ने छपरा जाने के क्रम में राजकीय अतिथिशाला में शरद यादव से मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. दोनों नेताओं के बीच बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारी और विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल को लेकर चर्चा हुई. साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा ‘बिहार 2025 विजन डाक्यूमेंट’ कार्यक्रम पर लोग लगाने और योग पर केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओं के शामिल होने पर भी बातचीत हुई. लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद शरद यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने 7, सकरुलर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री से साथ दोपहर का भोजन किया और लालू प्रसाद से हुई बातचीत की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें