10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दम है तो बीजेपी बताये अपना सीएम : लालू

पटना. गंठबंधन की घोषणा के बाद मंगलवार की रात दिल्ली से पटना लौटे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा को ललकारते हुए कहा नीतीश कुमार महागंठबंधन के अगले मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी में दम है, तो वह बताये कि उसका मुख्यमंत्री कौन है? उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत होगी और सरकार […]

पटना. गंठबंधन की घोषणा के बाद मंगलवार की रात दिल्ली से पटना लौटे राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भाजपा को ललकारते हुए कहा नीतीश कुमार महागंठबंधन के अगले मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी में दम है, तो वह बताये कि उसका मुख्यमंत्री कौन है? उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत होगी और सरकार भी बनेगी.

राजद-जदयू के नेताओं की बयानबाजी पर विराम लगाते हुए लालू ने कहा कि अब तक दोनों पक्षों की तरफ से जो भी बोला गया, उसको भुला देना है. अब मेरे इजाजत के बिना टेलीविजन पर भी कोई बयान देता है, तो उसको पार्टी से निकाल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव पूरा देश का चुनाव है. बीजेपी का जो चूहा बिल में घुस गया है, उसकी पूंछ पकड़ कर निकाल देंगे. राजद अध्यक्ष ने कहा कि कपरूरी ठाकुर के निधन के बाद विपक्ष का नेता भी मुङो नीतीश कुमार ने ही बनवाया था.

लालू प्रसाद ने अपने सरकारी आवास पर कहा कि राजद-जदयू गंठबंधन को लेकर हमने अपना पोजिशन पहले ही स्पष्ट कर दिया था. यह बिहार का चुनाव नहीं है. पूरा देश बिहार को देख रहा है. आखिर हमलोग क्या कर रहे हैं. हम सभी मतभेदों को भुला कर फासिस्ट और कम्युनल ताकतों के खिलाफ एकजुट हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कोई कहे कि वे जहर पी लें, तो मैं जहर पीने को भी तैयार हूं. जहर पीकर भी हम मरनेवाले नहीं हैं.

शंकर भगवान ने भी जहर पीया था. उन्होंने कहा कि तालमेल की घोषणा के पहले तरह-तरह की अफवाह चल रही थी कि दोनों केबीच किस तरह से काम बिगड़ जाये. बीजेपी की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि कसूर जनता का नहीं था, कसूर हमारा था कि बीजेपी को मौका मिल गया. लोकसभा चुनाव का जैसे ही परिणाम आया, मैंने नीतीश कुमार से फोन पर बात की. नीतीश और हम नहीं फूटे रहते, तो 45 प्रतिशत वोट आता. बीजेपी अफवाह उड़ा रही है कि लालू प्रसाद ने दबाव में यह कदम उठाया है. मैं किसी के दबाव में आनेवाला व्यक्ति हूं क्या? जब बीजेपी फेल हो रही तो साक्षी महाराज से बयान दिला रही है कि मंदिर कब बनायेंगे. अब बीजेपी ठाकुर लोगों के पास जायेगी. राजनाथ सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की अफवाह फैलायी थी. बीजेपी कभी यादव के पास जायेगी और कभी रामकृपाल तो कभी नंदकिशोर को मुख्यमंत्री बनाने का लालच देगी. उन्होंने कहा कि यादव समाज हमेशा से राजनीतिक जाति रहा है. उसके नेता कपरूरी ठाकुर और चौधरी चरण सिंह जैसे लोग रहे हैं. वह कभी बहकावे में नहीं आनेवाली है. सामाजिक न्याय की लड़ाई में सभी एक साथ हैं. बिहार का चुनाव देश का चुनाव है.

टिकट बंटवारे के सवाल पर श्री प्रसाद ने कहा कि इसको लेकर परेशानी नहीं है. नामांकन के पहले तक सिग्नेचर होता रहता है, टिकट मिलता रहता है. उन्होंने बताया कि 15 जून को आयोजित बैठक चुनाव के कारण रद्द कर दिया गया है. अब हम हर कमिश्नरी में जाकर अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel