पटना : राजधानी स्थित सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक कैदी ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिसकर्मी के आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया. घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक प्रमोद नाम का कैदी घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गया जबकि एक अन्य कैदी को पुलिसकर्मियों ने भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के क्रम में कैदी प्रमोद ने पुलिसकर्मियों के आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके साथ ही वह भागने में सफल हो गया. वहीं, एक अन्य कैदी भी मौके से फरार होने की कोशिश करने के दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ लग गया. घटना की सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही फरार कैदी की तलाश में जुट गयी है.