7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भी मैगी पर कस सकता है शिकंजा, बोले सीएम- जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई

पटना: दो मिनट में तैयार हो जाने वाली मैगी नूडल्स के नमूने प्रयोगशाला जांच में फेल हो जाने के बाद कई राज्यों ने इस उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुधवार को कहा कि राज्य सरकार मैगी नूडल्स के सैंपल की जांच कर रही […]

पटना: दो मिनट में तैयार हो जाने वाली मैगी नूडल्स के नमूने प्रयोगशाला जांच में फेल हो जाने के बाद कई राज्यों ने इस उत्पाद की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बुधवार को कहा कि राज्य सरकार मैगी नूडल्स के सैंपल की जांच कर रही है और प्रयोगाशाला से जांच रिपोर्ट आने पर नेस्ले कंपनी के इस उत्पाद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

राजधानी में आज एक पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि मैगी मामले की जांच की जा रही है. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के आधार कार्रवाई की जाएगी. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में मैगी में सीसा और स्वाद बढ़ाने वाला रसायन मोनो सोडियम ग्लूटामेट :एमएसजी: वैधानिक तौर पर जायज मात्र से अधिक पाये जाने पर राज्य के विभिन्न भागों से उसके 21 नमूनों को जांच के लिए कोलकाता भेजा है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया सहित प्रदेश के 12 जिलों में मैगी बिक्री करने वाली दुकानों और वितरकों के गोदामों से जांच नमूने एकत्र किए गए हैं और इस उत्पाद के अलग-अलग बैच नंबर की जांच की जा रही है. उन्होंने जांच रिपोर्ट आज शाम तक प्राप्त हो जाने संभावना जताते हुए कहा कि उसके बाद इस बारे में निर्णय लिया जाएगा. हानिकारक धातु और रसायन की जांच के लिए बिहार में प्रयोगशाला नहीं होने के कारण उसे जांच के लिए यहां से कोलकाता, भोपाल और नई दिल्ली स्थित प्रयोगशालाओं में भेजा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें