संवाददाता,
पटना: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें भाववीनी श्रद्घांजलि अर्पित की गयी. पटना में चाचा नेहरू के पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय श्रद्घाजंलि समारोह का आयोजन पटना रेलवे स्टेशन के सामने पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा प्रांगण में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी समेत अनेकों गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पंडित नेहरू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित किया. इस मौके पर सशस्त्र सलामी, पुष्पांजलि एवं शोक सलामी तथा दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.