20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस में सेंट माइकल, तो कॉमर्स व आर्ट्स में नॉट्रेडेम की छात्राएं अव्वल, तीनों स्टेट टॉपर पटना के

पटना/नयी दिल्ली: सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82% परीक्षार्थी पास हुए हैं. पास होने के मामले में लड़कियों ने फिर बाजी मारी. 87.56% लड़कियां और 77.77% लड़के इस बार पास हुए हैं. तिरुवनंतपुरम जोन का रिजल्ट ( 94.26%) सबसे अच्छा, तो पटना जोन ( 75.06 %) सातवें स्थान पर रहा. पटना की नॉट्रेडेम एकेडमी की […]

पटना/नयी दिल्ली: सीबीएसइ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82% परीक्षार्थी पास हुए हैं. पास होने के मामले में लड़कियों ने फिर बाजी मारी. 87.56% लड़कियां और 77.77% लड़के इस बार पास हुए हैं. तिरुवनंतपुरम जोन का रिजल्ट ( 94.26%) सबसे अच्छा, तो पटना जोन ( 75.06 %) सातवें स्थान पर रहा.
पटना की नॉट्रेडेम एकेडमी की कॉमर्स की छात्र स्नेहा अग्रवाल ओवरऑल स्टेट टॉपर रही हैं. स्नेहा को 98.4 फीसदी अंक मिले हैं. सेंट माइकल हाइस्कूल के आशीष राज साइंस में स्टेट टॉपर हैं, जबकि ओवरऑल वह दूसरे स्थान पर हैं. उन्हें 97.8 फीसदी अंक मिले हैं. साइंस में दूसरे स्थान पर कृष्णा निकेतन की ईशा सुमन रही हैं. वह ओवरऑल राज्य में तीसरे स्थान पर हैं. आर्ट्स में नॉट्रेडेम एकेडमी की अमृत प्रभा स्टेट टॉपर हैं. उन्होंने 96.6 फीसदी अंक हासिल किये हैं.
वहीं, नयी दिल्ली के साकेत स्थित न्यू ग्रीनफील्ड स्कूल की छात्र एम गायत्री पूरे देश में टॉप पर रही हैं. उन्हें 500 में से 496 अंक (99.2 फीसदी) हासिल हुए हैं. नोएडा स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की मैथिली मिश्र, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित केआरएम वर्ल्ड स्कूल के सौरभ भांबरी और तिरुवनंतपुरम स्थित केंद्रीय विद्यालय पट्टोम के बी अजरुन 500 में से 495 अंक (99 फीसदी) हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं. गायत्री कॉमर्स की छात्र हैं, जबकि मैथिली और सौरभ ह्यूमैनिटीज के. पिछले वर्ष सार्थक अग्रवाल ने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर सीबीएसइ के इतिहास में 12वीं में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने का कीर्तिमान स्थापित किया था.
नॉट्रेडेम एकेडमी ने किया क्लीन स्वीप
12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स और आर्ट्स में नॉट्रेडेम एकेडमी की छात्रों ने बाजी मारी. पूरे स्टेट की बात करें, तो नॉट्रेडेम एकेडमी का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा. इसके बाद सेंट माइकल हाइस्कूल का रिजल्ट रहा.
लिंक फेल होने से रिजल्ट निकालने में स्कूलों को हुई परेशानी
रिजल्ट की घोषणा दिन के 12 बजे कर दिया गया था. लेकिन] सीबीएसइ का लिंक फेल होने के कारण रिजल्ट निकालने में स्कूलों का अच्छा खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड की मानें, तो 12 बजे रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिया गया था. लेकिन रिजल्ट पूरी तरह से निकालने में तीन बज गये. कुछ ऐसा ही हाल हर स्कूलों का रहा. तीन से चार घंटे स्कूलों को रिजल्ट को निकालने में लग गये. सीबीएसइ की माने तो इस बार कई प्राइवेट एजेंसी ने सीबीएसइ के लिंक से खुद को जोड़ लिया था. इस कारण थोड़ी देर के लिए लिंक को फेल रखा गया. जिससे प्राइवेट एजेंसी रिजल्ट की कॉपी ना कर सकें.
इन विषयों की उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे
पुन: मूल्यांकन के संबंध में उत्तर पुस्तिका इंगलिश कोर, इंगलिश इलेक्टिव (एनसीइआरटी), इंगलिश इलेक्टिव (सीबीएसइ), हिंदी कोर, हिंदी ऐच्छिक (इलेक्टिव), गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, और एकाउंटेंसी विषय में उपलब्ध होगा.
पांच से अधिक का अंतर, तो पुराना अंक रद्द
अगर पुन: मूल्यांकन के बाद पांच या पांच से अधिक अंकों का अंतर आता है, तब पहले जारी अंक को रद्द माना जायेगा और पुन: मूल्यांकन के बाद प्राप्त अंक को स्वीकार किया जायेगा. अगर एक या दो अंक का अंतर आता है, तो पूर्व के अंक ही वैध माने जायेंगे.
स्टेट टॉपर लिस्ट
साइंस
1 आशीष राज – 97.8 %(सेंट माइकल हाइस्कूल)
2. ईशा सुमन – 97.2 %(कृष्णा निकेतन)
– मानसी खेमका – 97.2 %(सेंट माइकल)
– उद्धव राज – 97.2 %(सेंट माइकल)
3. सयस कपूर – 97 % (बाल्डविन एकेडमी)

कॉमर्स
1. स्नेहा अग्रवाल – 98.4 फीसदी (नॉट्रेडेम एकेडमी)
2. शिखा शालिनी – 96.4फीसदी (सेंट कैरेंस)
3. सौंची श्रॉफ – 96.2 फीसदी (नॉट्रेडेम एकेडमी)
आर्ट्स
– अमृत प्रभा – 96. 6 % (नॉट्रेडेम एकेडमी)
– श्रेया चौधरी – 96.4 % (नॉट्रेडेम एकेडमी)
– अंबी – 95.8 %(नॉट्रेडेम एकेडमी)
बिहार का इंटर कॉमर्स रिजल्ट आज : बिहार बोर्ड के इंटर कॉमर्स का रिजल्ट मंगलवार को आयेगा. यह वेबसाइड www.biharboard.ac.in पर होगा. मोबाइल पर रिजल्ट जानने के लिए बी1एच12 के बाद स्पेश देकर रॉल नंबर व कोड टाइप कर उसे 56263 पर मैसेज करना होगा.
पटना जोन रहा सातवें नंबर पर
क्षेत्र कुल पास लड़कियां लड़के
तिरुवनंतपुरम 95.41% 97.30% 93.60%
चेन्नई 91.14% 92.13% 90.37%
दिल्ली 86.13% 90.87% 81.59%
अजमेर 85.17% 89.46% 82.10%
पंचकूला 81.97% 88.13% 77.36%
भुवनेश्वर 84.75% 88.89% 81.57%
पटना 75.06% 81.70% 71.36%
इलाहाबाद 75.42% 82.36% 71.63%
देहरादून 73.55% 82.21% 68.35%
गुवाहाटी 68.77% 71.46% 66.34%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें