•विभागीय अधिकारी आवेदनों के संधारण की करेंगे जांच संवाददाता, पटना राजस्व महा-अभियान में कुल 44,95,887 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से सबसे अधिक जमाबंदी में त्रुटि सुधार के लिए 33 लाख 72 हजार 694 आवेदन आये हैं. यह अभियान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलाया गया. इस दौरान ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए पांच लाख 74 हजार 252 आवेदन आये. उत्तराधिकार नामांतरण के लिए दो लाख 97 हजार 195 और बंटवारा नामांतरण के लिए दो लाख 51 हजार 746 आवेदन प्राप्त हुए. इस बीच विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि शिविरों में ऑफलाइन लिये गये सभी आवेदन 26 सितंबर तक महाअभियान पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड कर दिये जायेंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार, इस महा-अभियान में औरंगाबाद जिले ने 3,00,608 आवेदनों के साथ पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

