22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की नयी सुविधा : भूकंप पीड़ितों को फ्री टिकट

पटना : नेपाल व बिहार के भूकंप पीड़ितों के लिए रेलवे ने नि:शुल्क यात्र कराने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत रक्सौल, सीतामढ़ी जयनगर आदि भूकंप प्रभावित इलाकों में आने-जानेवालों को सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे ने फ्री में सफर कराने की सुविधा दी है. इसको लेकर बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में […]

पटना : नेपाल व बिहार के भूकंप पीड़ितों के लिए रेलवे ने नि:शुल्क यात्र कराने की घोषणा की है. इसके अंतर्गत रक्सौल, सीतामढ़ी जयनगर आदि भूकंप प्रभावित इलाकों में आने-जानेवालों को सुरक्षित सफर कराने के लिए रेलवे ने फ्री में सफर कराने की सुविधा दी है.

इसको लेकर बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने कहा कि यात्री पूमरे के किसी भी स्टेशन पर अपनी पहचान बता कर टिकट प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल से दी जा रही इस सुविधा में अब तक सात हजार से अधिक भूकंप पीड़ित यात्री को टिकट वितरण किया जा चुका है. अगले आदेश तक फ्री टिकट का क्रम जारी रहेगा.

भूकंप यात्रियों के लिए रेलवे की नयी पहल


सीतामढ़ी, रक्सौल व जयनगर आदि भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए फ्री में यात्र
हाजीपुर व रक्सौल के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन
13022 मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में 7 अतिरिक्त कोच लगाये गये हैं
15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में 1 अतिरिक्त कोच
मृतकों को श्रद्धांजलि
पटना : सर गणोश दत्त विचार मंच के कार्यालय में मंच के सचिव अजय कुमार एवं सदस्यों में राकेश सिंह, विनय शंकर, आर.एस.राय, उमा सिंह, तरुण प्रभात, कुणाल पाठक, मृत्युंजय कुमार सिंह, नवीन कुमार एवं उपेंद्र कुमार राय द्वारा भूकंप में मारे गये लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
भूकंप से सुरक्षा के लिए हुआ हवन
पटना : सरस्वती विद्या मंदिर खगौल रोड मीठापुर में बुधवार को भूकंप आपदा सुरक्षा एवं नेपाल भूकंप त्रसदी में मृत आत्माओं की शांति के लिए परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. हवन यज्ञ में आशुतोष कुमार सिंह, उमेश मिश्र, भवेशदत्त पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहें.
सहयोग की अपील
पटना : बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के अध्यक्ष ई मदन मोहन कुमार की अध्यक्षता में अभियंता भवन, बोरिंग रोड पटना अभियंताओं की बैठक हुई. इसमें बिहार, उत्तरी भारत के अन्य राज्य व नेपाल में हुई जन-धन की अपार क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. संघ के सभी सदस्यों से अपील की गयी कि भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ अधिकतम वित्तीय व तकनीकी सहयोग दें. बैठक में अमरेंद्र कुमार सिंह, राज किशोर प्रसाद, अरुण कुमार, विनोद चौधरी, अजय कुमार सिन्हा, बालिस्टर सिंह, रामेश्वर सिंह, नवल किशोर सिंह व संजय कुमार सिंह मौजूद थे.

भूकंप पीड़ितों के प्रति संवेदना
पटना. जवान किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को एक शोक सभा किया गया. इसमें भूकंप की त्रसदी में जान गवा चुके लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी. इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की गयी. शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष राम सूरत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसके अलावा मानवतावादी स्वयं सेवी संगठन की तरफ से भूकंप पीड़ितों के लिए चार बंडल कपड़ा का सहयोग प्रदान किया गया. अपर जिला दंडाधिकारी आपदा के समक्ष एसके मेमोरियल हॉल में सहयोग दिया गया.
आरबीआइ में भूकंप पर मॉक निकासी ड्रिल
पटना : भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के आपदा प्रबंधन दल ने अपने कार्यालय परिसर में बुधवार को मॉक निकासी ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान पूरे भवन को खाली कराया गया. आरंभ में सदस्यों ने नेपाल व भारत में भूकंप के दौरान अपनी जिंदगी गंवानेवाले लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा. बिहार अगिAशामक सेवा के अग्निशमन अधिकारियों ने फायर टेंडर के साथ उक्त ड्रिल में भाग लिया. आरबीआइ के महाप्रबंधक स्वरूप सिंह की उपस्थिति में पूरा अभ्यास किया गया.
अनाथ बच्चों को भारत लायेगी विहिप
पटना : पटना से विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने नेपाल के भूंकप पीड़ितों के लिए तिरपाल, दरी, कंबल और चूड़ा-गुड़ के 500 पैकेट रवाना किया. उन्होंने कहा कि भूकंप में अनाथ हो चुके बच्चों को विहिप भारत लायेगा और उनके लालन-पालन की उचित व्यवस्था भी करेगा.
पीड़ितों की मदद के लिए भिक्षाटन
पटना : भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए भाजपा विधायक नितिन नवीन ने बुधवार को राजधानी में भिक्षाटन किया. स्थानीय मीठापुर स्थित बाजार में लोगों के बीच जाकर विधायक ने भूकंप पीड़ितों की सहायता की अपील की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बैनर तले बुधवार को भिखना पहाड़ी चौक से कारगिल चौक तक कार्यकताओं ने पद यात्र करते हुए नेपाल त्रसदी के लिए भिक्षाटन का कार्यक्रम आयोजित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें