6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देशभर में सबसे अधिक उत्तर बिहार में लगे 41 लाख स्मार्ट मीटर

उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने देशभर में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

संवाददाता, पटना उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने देशभर में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. कंपनी ने अब तक 41 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित किये हैं, जो देश की किसी भी वितरण कंपनी (डिस्कॉम) द्वारा स्थापित स्मार्ट मीटरों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.इस उपलब्धि का सबसे बड़ा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिला है. एनबीपीडीसीएल की कुल उपभोक्ता संख्या का लगभग 35% हिस्सा अब स्मार्ट मीटर की सुविधा से लैस हो चुका है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 22 लाख मीटर लगाये गये. बिजली कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन मीटरों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि बिजली खपत का बिल अब सटीक और पारदर्शी हो गया है. मैनुअल रीडिंग की जरूरत नहीं पड़ती. हर घर तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : ऊर्जा मंत्री: बिहार की ऊर्जा व्यवस्था को नयी दिशा देने वाले 6204.65 करोड़ रुपये के विद्युत परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इसे बिहार की ऊर्जा यात्रा का ऐतिहासिक दिन करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ योजनाओं का लोकार्पण नहीं है, बल्कि यह उस संकल्प की शुरुआत है, जिसके तहत बिहार के हर घर तक गुणवत्तापूर्ण, सतत और भरोसेमंद बिजली पहुंचायी जायेगी़ मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के मार्गदर्शन और प्रधानमंत्री के विशेष सहयोग से बिहार को यह ऐतिहासिक सौगात मिली है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel