19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम करेंगे भूकंप प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सोशल साइट पर अफवाह फैलानों वालों पर मामला दर्ज

पटना : भूकंप के कई झटके लगने के बाद सरकार ने पूरे बिहार में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया है. दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने […]

पटना : भूकंप के कई झटके लगने के बाद सरकार ने पूरे बिहार में हाइ अलर्ट घोषित कर दिया है. दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों के साथ बैठक की और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की पूरी मशीनरी हाइ अलर्ट पर है. भूकंप के झटके जैसे ही महसूस किये गये,

पूरे बिहार में पुलिस वायरलेस के माध्यम से सभी थानों को निर्देश जारी कर दिया गया कि वे फिल्ड में रहें. इसके अलावा जो भी पुलिस, प्रशासनिक और अन्य कर्मचारी भी हैं, वे भी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में चले जाएं. भूकंप का क्या प्रभाव पड़ा इसकी सूचना आलाधिकारियों को दें और बचाव कार्य में अपनी ताकत झोंक दें. सीएम ने कहा भूकंप का पहला झटका शनिवार को 11.41 मिनट पर आया. अगले 24 घंटे तक दोबारा इसके झटके लग सकते हैं. लोग एहतियात बरतें. जजर्र व क्षतिग्रस्त मकानों में नहीं रहें और खुले में रहने की कोशिश करें. यह प्राकृतिक आपदा है. इसमें भयभीत न हो. शांत रहें और मिल जुल कर काम करें. पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी 24 घंटे तक फील्ड में घूमते रहेंगे. लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. रेडियो समेत फील्ड ऑफिसर की बात पर भरोसा करें.

कोई भी जान-माल का नुकसान न हो यह हम सब का दायित्व व जवाबदेही भी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग को मिली सूचना के अनुसार अब तक 25 लोगों की मौत और 133 लोग, घायल हो चुके हैं. मृतकों व घायलों के आंकड़ों में और इजाफा होने की भी आशंका है. सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा घरों की क्षति के लिए राहत देना और रेस्क्यू करना है. सीएम ने कहा अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है. दरभंगा में हॉस्पिटल की एक वार्ड की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहां से मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि भूकंप का सेंटर नेपाल था. यह हिमालय में था. जिस रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता से नेपाल में झटके महसूस किये गये हैं अगर इसी तीव्रता से मैदानी इलाकों में भूकंप का झटका आता तो पूरा इलाका जमींदोज हो जाता. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भयंकर आपदा है. बिहार की स्थिति है कि अगले दो दिनों तक बारिश व तूफान की भी संभावना है.

प्रधानमंत्री फोन पर हुई बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था. केंद्रीय कैबिनेट सेकट्ररी भी बिहार के मुख्य सचिव से लगातार संपर्क में हैं. बिहार सरकार केंद्र को बहुत सी सूचनाएं भेज रही है. इस प्राकृतिक आपदा में केंद्र और राज्य पूरे तौर पर अलर्ट है. नेपाल में जो घटना घटी है इसके लिए संवेदना प्रकट करता हूं. नेपाल को भारत सरकार की ओर से सहयोग किया ही जा रहा है, पड़ोसी होने के नाते बिहार भी मदद करेगा.

सरकार ने जारी किया नंबर- 0612-2217305

आपदा प्रबंधन विभाग ने पटना स्थिति नियंत्रण कक्ष का नंबर लोगों के लिए जारी कर दिया है. किसी भी प्रकार की सुरक्षा की जानकारी लोग आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 2217305 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही भूकंप के संबंध में सूचना दे सकते हैं और राहत की मांग भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel