देशभर में मान्य होगा भूकंपरोधी मकान बनाने वाले राज मिस्त्रियों का प्रमाणपत्र, 20 हजार को मिली ट्रेनिंग
– 40 हजार राज मिस्त्रियों को एनएसडीसी से मिलेगा प्रशिक्षण
कामकाज के लिए देश-विदेश में जा पायेंगे राज मिस्त्री
राज मिस्त्री प्रशिक्षण के बाद देश-विदेश कहीं भी काम की खोज में जा पायेंगे. श्रम संसाधन विभाग के आंकडों के मुताबिक भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक सबसे अधिक दिल्ली, पंजाब, बेंगलुरु,हैदराबाद व मुंबई में हैं, जहां वह सरकारी एवं निजी भवनों के निर्माण में योगदान दे रहे हैं. इस प्रशिक्षण के बाद उन्हें फायदा होगा और उनका काम भूकंपरोधी मकान बनाना होगा, जिससे भूकंप जैसी आपदा से बचाव हो पायेगा.
सरकारी विभागों में मिलेगी प्राथमिकता
प्रशिक्षित राज मिस्त्रियों को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में काम काज में प्राथमिकता मिलेगी. उनके प्रमाणपत्र के आधार पर उनके नाम की सूची सभी विभागों के पास रहेगी. जिस विभाग को निर्माण कार्य कराना होगा. उस काम में चयनित एजेंसी भी इनसे काम लेगी. इसके लिए प्राधिकरण की ओर से सभी विभागों को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है. प्रशिक्षण के बाद दूसरे राज मिस्त्रियों को देंगे प्रशिक्षणप्रशिक्षित सभी राज मिस्त्री दूसरे अन्य राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि सभी भवन निर्माण भूकंपरोधी बने और आपदा से बचाव हो सके. प्रशिक्षण के गांव-गांव में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है