13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

361 मास्टर ट्रेनर चुनाव कर्मियों को आज से 16 तक देंगे प्रशिक्षण

पटना जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा.

संवाददाता,पटना

पटना जिले में विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों का पहले चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होगा. पटना में छह स्कूलों में 16 अक्तूबर तक 361 मास्टर ट्रेनर दो पालियों में 40 हजार कर्मियों को चुनाव की प्रक्रिया से अवगत करायेंगे. प्रशिक्षण देने के लिए नामित प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों व पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसे लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी किया है. कर्मियों को इवीएम का संचालन, वीवीपैट से पर्ची निकलने, वोटिंग के बाद इवीएम के सील, वोटिंग के दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुपालन के बारे में जानकारी मिलेगी.

छह स्कूलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये :

चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए छह स्कूलों में प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं. इसमें राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना हाईस्कूल गर्दनीबाग, राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र नगर व रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय कंकड़बाग शामिल है. इन स्कूलों में दाे पालियों में कर्मियों को प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए जिला मास्टर ट्रेनर का चयन हुआ है. सुबोध कुमार अंबष्ठ, पंकज कुमार, डॉ विनय कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार व प्रशांत कुमार चयनित हुए हैं. नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता पूजा कुमारी व निदेशक डीआरडीए अंजना दत्ता बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel