संवाददाता, पटना : साइबर बदमाशों के सरगना को किराये पर खाता उपलब्ध कराने के मामले में पटना साइबर थाने की पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन तीनों को अटल पथ के केसरी नगर स्थित होटल वेल क्विस पैलेस से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. तीनों गोपालगंज के गिरोह से जुड़े हैं. गिरफ्तार लोगों में गोपालगंज के सिंधवलिया के वार्ड नंबर तीन निवासी शिवम कुमार, वार्ड नंबर चार निवासी अर्जुन कुमार और बरौली के वार्ड नंबर सात निवासी रविश कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. बताया जाता है कि इन तीनों ने साइबर बदमाशों के गिरोह के सरगना रजनीश कुमार को अपना खाता किराये पर दिया था. इसके बदले में ठगी की रकम का 10 फीसदी कमीशन इन्हें मिलता था. रजनीश भी गोपालगंज का रहने वाला है. ये तीनों पटना में अपने खाते में रहे रकम को निकालने के बाद मौज करने के लिए आये थे. साइबर थाने की पुलिस इन लोगों के पीछे लगी थी और गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों के खाता को भी पुलिस ने बंद करा दिया है. साइबर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
कर्नाटक के युवक से की थी ठगी, एक लाख लगाने पर एक करोड़ देने का दिया था झांसा
जानकारी के अनुसार, इस गिरोह ने कर्नाटक के एक युवक को एक लाख गेमिंग एप में लगाने पर एक करोड़ देने का झांसा दिया था. कर्नाटक का युवक इनके झांसे में आ गया था और एक लाख रुपये गंवा दिया. इस मामले की शिकायत उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में की थी. साथ ही कर्नाटक पुलिस भी जांच कर रही थी. इसी दौरान कर्नाटक पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों के संबंध में पटना के साइबर थाना पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद साइबर थाने की पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने की शिकायत पटना के साइबर थाने की पुलिस को मिली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है