10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक झंडा, एक सिंबल और एक मिशन : लालू

पटना : जदयू के साथ विलय के सवाल पर भले ही राजद के एक धड़े में विरोध हो, लेकिन पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद ने साफ कर दिया है कि जल्द ही दोनों दलों की विलय प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. न सिर्फ जदयू और राजद, बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ पुराना जनता दल परिवार […]

पटना : जदयू के साथ विलय के सवाल पर भले ही राजद के एक धड़े में विरोध हो, लेकिन पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद ने साफ कर दिया है कि जल्द ही दोनों दलों की विलय प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. न सिर्फ जदयू और राजद, बल्कि समाजवादी पार्टी के साथ पुराना जनता दल परिवार एक होगा.
लालू ने कहा कि विलय को लेकर सब सहमत हैं. किसी का विरोध नहीं है. एक झंडा, एक सिंबल और एक मिशन होगा. 14 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
राजद अध्यक्ष ने कहा कि पुराने जनता दल परिवार को एक करने की जिम्मेवारी सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को दी गयी है. वह सभी दलों के संपर्क में हैं. दो दौर की बैठक हो चुकी है. अगली बैठक भी जल्द होगी.अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है.
विलय के पक्ष में दोनों दलों के शीर्ष नेता हैं. दोनों दलों की राय है कि लोकसभा चुनाव में जदयू और राजद को मिले मत भाजपा को मिले मतों से कहीं अधिक है. बिहार विधानसभा में वर्तमान में जदयू के 115 विधायक हैं, जबकि राजद के सदस्यों की संख्या 24 है. विलय के बाद दोनों दलों की सम्मिलित सदस्यों की संख्या 139 हो जायेगी. इधर, दिल्ली रवाना होने के पहले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाजवादियों के एकजुट होने की पहल शुरू हो गयी है. पहली कड़ी शनिवार को केरल के समाजवादी पार्टी का जदयू में विलय होने जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें