11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहरे के कारण तीन महीने तक रद्द रहेंगी 24 जोड़ी ट्रेनें

ठंड में कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन व परिचालन के दिनों में कमी के साथ चलाने का निर्णय लिया है.

संवाददाता, पटना ठंड में कोहरे के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन व परिचालन के दिनों में कमी के साथ चलाने का निर्णय लिया है. इसमें सबसे अधिकतम 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 व कुछ 3 मार्च 2026 तक रद्द की गई हैं. इनमें पटना जंक्शन से गुजरने वाली दिल्ली मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र लखनऊ सहित दर्जनों ट्रेनें शामिल हैं. जबकि कुछ ट्रेनों की आवृत्ति घटाई गई है. वहीं पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी दी. रेलवे प्रशासन ने सभी बदलावों की विस्तृत सूची जारी कर यात्रियों से यात्रा से पूर्व समय सारणी अवश्य जांचने की अपील की है. इन ट्रेनों को पूरी तरह किया गया रद्द रेलवे ने कोहरे की अधिकता वाले तीन महीनों में कुल 24 जोड़ी ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया है. इनमें प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, वीरांगना लक्ष्मीबाई–कोलकाता एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या–गया एक्सप्रेस, कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस, हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस, संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस, टाटा–अमृतसर एक्सप्रेस समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर एक दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से रद्द किया जायेगा. ट्रेनों की आवृत्ति में कमी कई महत्वपूर्ण मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गई है. ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस, गरीबरथ एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-लखनऊ व गोरखपुर रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें सप्ताह के निर्धारित दिनों में रद्द रहेंगी। यह व्यवस्था दिसंबर से फरवरी तक लागू रहेगी. आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें दो प्रमुख ट्रेनों-हावड़ा–मथुरा चंबल एक्सप्रेस (12177) और मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (12178) को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। ये ट्रेनें आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच निर्धारित अवधि में नहीं चलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel