15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न सुधरने की खायी कसम!

* हाइकोर्ट के आदेश का नगर निगम पर नहीं हो रहा असरपटना : 24 घंटे बीत जाने के बावजूद शहर में हाइकोर्ट के आदेश का कोई खास असर नहीं दिखा. गलियां व मोहल्ले की बात तो दूर मुख्य व पॉश इलाकों में कूड़ा-कचरे का अंबार दिन भर लगा था. बोरिंग कैनाल रोड में तो दोपहर […]

* हाइकोर्ट के आदेश का नगर निगम पर नहीं हो रहा असर
पटना : 24 घंटे बीत जाने के बावजूद शहर में हाइकोर्ट के आदेश का कोई खास असर नहीं दिखा. गलियां व मोहल्ले की बात तो दूर मुख्य व पॉश इलाकों में कूड़ा-कचरे का अंबार दिन भर लगा था.

बोरिंग कैनाल रोड में तो दोपहर में ही वाहन खड़ा कर कूड़ा का उठाव किया जा रहा था, जबकि हाइकोर्ट ने 48 घंटे के भीतर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम को दिया है. हाइकोर्ट ने यह भी कहा है कि किसी भी कीमत पर सुबह नौ बजे के पहले ही कचरे का उठाव शहर में कर लिया जाए. दोपहर में कचरा का उठाव करने पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. हाइकोर्ट के निर्देश के 24 घंटे के बाद प्रभात खबर ने राजधानी के कुछ पॉश व मुख्य इलाकों का मुआयना किया. पेश है आंखों देखी रिपोर्ट.

* एसपी वर्मा रोड
एसपी वर्मा रोड में साकेत टावर के सामने कचरे का अंबार लगा था. कचरे के साथ बिल्डिंग मेटेरियल भी वहां रखा था. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पिछले दो-तीन दिनों से कचरे का उठाव नहीं किया गया है. डस्टबीन के बाहर भी लोग कचरा फेंके
हुए थे.

* जमाल रोड
जमाल रोड मुख्य सड़क पर पिछले एक सप्ताह से कचरे का उठाव नहीं हुआ है. बारिश होने के बाद उससे बदबू आनी शुरू हो गयी है. कचरा इतना अधिक है कि आधी सड़क पर पसर गया है. इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.

* फ्रेजर रोड
फ्रेजर रोड में भारतीय नृत्य कला मंदिर के नये भवन के सामने कचरे का अंबार लगा हुआ था. डस्टबीन के बाहर भी लोग कचरा फेंके हुए थे. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जब नगर निगम की मरजी होती है, तब ही कचरे का उठाव किया जाता है. ब्लीचिंग व चूने का छिड़काव भी नहीं किया जाता है. इससे काफी परेशानी होती है.

* एक्जिबिशन रोड
एक्जिबिशन रोड में बिग बाजार के सामने कचरे का अंबार लगा हुआ था. तीन-तीन डस्टबीन भरे थे, इसके अलावा बाहर भी कचरा फेंका गया था. निगम की ओर से दोपहर तीन बजे तक उठाव नहीं हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें